सरकार द्वारा जनधन खाताधारकों के लिए एक खुशखबरी है.केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM-JDY ) के तहत सभी महिला जनधन अकाउंट होल्डर्स के तीन माह तक 500-500 रुपए ट्रान्सफर करने का ऐलान किया था.जोकि लॉकडाउन की स्थिति में काफी हद तक पूरा भी किया गया.जिसकी जून में तीसरी और आखिरी किश्त भी आनी शुरू हो गई है पर अब मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, केंद्र सरकार 500 रुपए की मासिक किश्त महिला जनधन खाताधारको के अकाउंट में जून के बाद भी भेजती रहेगी.जानकारी के अनुसार, कुछ केंद्रीय अधिकारी चाहते हैं कि जून के बाद भी महिलाओं के जन-धन खाते में पैसा भेजा जाए. ताकि लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सके. हालांकि, पीएमओ (प्रधान मंत्री कार्यालय) इस बारे में आखिरी फैसला लेगा कि क्या महिलाओं को जून के बाद भी पैसा मिलेगा या नहीं.अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई हैं.लेकिन इस माह के अंत तक इसकी सूचना जारी कर दी जायेगी.
गौरतलब है कि देश के प्रत्येक नागरिक को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने के लिए, सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन खातों की शुरुआत की थी. उनका मुख्य उद्देश्य बैंकिंग प्रणाली में उन लोगों को जोड़ना था जिनके पास पहले से अपना कोई बैंक खाता नहीं है. इस योजना में, अब तक खोले गए 53 फीसद बैंक खाते महिलाओं के हैं,जबकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 59 फीसद बैंक खाते खोले गए हैं.
जनधन अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया
-
इस योजना के तहत बैंक खाता खुलवाने के लिए आप प्रधानमंत्री जनधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/hi-home या फिर किसी भी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से इसका फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकते है. या फिर बैंकों की शाखाओं से भी इसका फॉर्म ले सकते हैं.
-
इसके लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट,पैन कार्ड, मनरेगा का जॉब कार्ड या केंद्र सरकार की तरफ से जारी कोई भी मान्य दस्तावेज की आवश्यकता है.
-
इसके लिए आपको एक आईडी प्रूफ व एड्रेस प्रूफ और फॉर्म भरकर देना होगा. इस अकाउंट को खुलवाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा और न्यूनतम बैलेंस का भी कोई नियम नहीं है.
-
फॉर्म भरने और जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करने के बाद आप अपनी किसी नजदीकी बैंक शाखा पर जाएं. दस्तावेजों के वेरिफिकेशन होने के बाद आपका जन -धन खाता खुल जाएगा.
ये खबर भी पढ़ें: बुरी खबर ! केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, मार्च 2021 तक नहीं शुरू होगी कोई भी सरकारी योजना
Share your comments