 
            देश में बढ़ती महंगाई के बीच ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है, दरअसल देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी स्थिर हैं. बाहरी बाजारों में कल यानि शुक्रवार को कच्चे तेल के दामों में गिरावट के बीच देश में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले गए हैं. आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां लगातार तीन महीनों से अपने दाम स्थिर रख रही हैं.
लेकिन मांग प्रभावित होने के बीच क्रूड ऑयल फ्यूचर के दाम कल गिर गए हैं. घरेलू वायदा बाजार में कच्चे तेल की कीमत 1.22 फीसदी गिरकर 8,095 रुपये प्रति बैरल तक आ गई है.
- 
दिल्ली में पेट्रोल के रेट - 96.72 
- 
दिल्ली में डीजल के रेट - 89.62 
- 
कोलकाता में पेट्रोल के रेट - 106.03 
- 
कोलकाता में डीजल के रेट - 92.76 
- 
मुंबई में पेट्रोल के रेट 111.35 
- 
मुंबई में डीजल के रेट - 97.28 
- 
चेन्नई में पेट्रोल के रेट 102.63 
- 
चेन्नई में डीजल के रेट - 94.24 
- 
नोएडा में पेट्रोल के रेट - 96.79 
- 
नोएडा में डीजल के रेट - 89.96 
- 
लखनऊ में पेट्रोल के रेट - 96.79 
- 
लखनऊ में डीजल के रेट - 89.76 
- 
पटना में पेट्रोल के रेट - 107.24 
- 
पटना में डीजल के रेट- 94.04 
- 
जयपुर में डीजल के रेट - 108.48 
- 
जयपुर में डीजल के रेट- 93.72 
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel price : जनता के लिए है खुशखबरी, तेल कंपनियों ने जारी की नई कीमत
घर बैठे ऐसे चेक करें तेल के कीमतें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप आराम से घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा 'RSP-पेट्रोल पंप का कोड'. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगा. जिसकी मदद से आपको इसकी वर्तमान कीमतों के बारे में पता चल जायेगा.
 
                 
                     
                     
                     
                     
                                                 
                                                 
                         
                         
                         
                         
                         
                    
                
Share your comments