देशभर में जहां एक तरफ महंगाई का सिलसिला जारी है. तो वहीं देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले कुछ दिन से गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन हाल ही के दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है.
सूत्रों के अनुसार देशभर में 31 मई को पेट्रोल-डीजल को लेकर पंपों पर आम जनता को किल्लत देखने को मिल सकती है. जिसके चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यह भी बताया जा रहा है कि, इस किल्लत के चलते देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत (price of petrol and diesel) में वृद्धि हो सकती है.
दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल-डीजल के रेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. वहीं, दूसरी और राजधानी मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर का रेट है. इसके अलावा दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर का रेट है.
मेरठ में ये है रेट
जानकारी के अनुसार मेरठ शहर में पेट्रोल 96.31 रुपये प्रति लीटर का रेट जारी किया गया है. वहीं, डीजल की कीमत (diesel price) 89.49 प्रति लीटर है. इसके अलावा, मई महीने में सीएनजी की कीमत पर 4 रुपये की बढ़त देखी गई. जोकि अभी 82.84 प्रति किग्रा चल रही है.
ये भी पढ़ें : ऑनलाइन शुरू करें पेट्रोल डीजल का बिजनेस, यहां पढ़िए इसका पूरा तरीका
यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर तय किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा टैक्स घटाने के बाद कई राज्यों ने भी वैट (VAT cut on Petrol-Diesel) में कमी की है.
31 मई को हो सकता है संकट
देश की राजधानी दिल्ली समेत 14 राज्यों के पेट्रोल पंप डीलरों (petrol pump dealers) ने 31 मई 2022 से सरकारी तेल कंपनियों के ऑयल डिपो से पेट्रोल-डीजल नहीं खरीदने का फैसला किया है. पंप मालिकों का कहना है कि 2017 के बाद से पेट्रोल-डीजल बेचने पर उनका कमीशन नहीं बढ़ाया गया है. अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए पंप मालिकों ने ये फैसला लिया है.
Share your comments