देशभर में आज सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स (New rates of petrol and diesel) जारी कर दिए गए हैं. पिछले कुछ दिनों से कई बड़े शहरों में इनके दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. लेकिन आज सुबह जारी किए गए नए रेट्स के मुताबिक देश के कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (petrol and diesel prices) में बढ़ोतरी देखने को मिली है. तो आइए आज के पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर एक नजर डालते हैं...
डबल्यूटीआई क्रूड आज हुआ सस्ता (WTI crude became cheaper today)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज सुबह कच्चे तेल के दाम में थोड़ी राहत देखने को मिली है और साथ ही ब्रेंट क्रूड भी महंगा हो गया है. इसके अलावा डबल्यूटीआई क्रूड के दाम में आज गिरावट देखी गई है. बता दें कि आज ब्रेंट क्रूड के दाम 79.25 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 86.61 डॉलर प्रति बैरल पर है.
पेट्रोल-डीजल के दाम पर एक नजर
शहर (City) |
पेट्रोल के दाम (price of petrol) |
डीजल के दाम (price of diesel) |
दिल्ली (Delhi) |
96.72 रुपये प्रति लीटर |
89.62 रुपये प्रति लीटर |
कोलकाता (Kolkata) |
106.03 रुपये प्रति लीटर |
92.76 रुपये प्रति लीटर |
चेन्नई (Chennai) |
102.63 रुपये प्रति लीटर |
94.24 रुपये प्रति लीटर |
मुंबई (Mumbai) |
106.31 रुपये प्रति लीटर |
94.27 रुपये प्रति लीटर |
पटना (Patna) |
107.80 रुपये प्रति लीटर |
94.56 रुपये प्रति लीटर |
नोएडा (Noida) |
96.76 रुपये प्रति लीटर |
89.93 रुपये प्रति लीटर |
गाजियाबाद (Ghaziabad) |
96.26 रुपये प्रति लीटर |
89.45 रुपये प्रति लीटर |
लखनऊ (Lucknow) |
96.57 रुपये प्रति लीटर |
89.76 रुपये प्रति लीटर |
गुरुग्राम (Gurugram) |
96.89 रुपये प्रति लीटर |
89.76 रुपये प्रति लीटर |
ये भी पढ़ेंः इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के घटे दाम, जानें अपने शहर की ताजा कीमतें
इन शहरों में बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम
भोपाल : पेट्रोल 36 पैसे महंगा होकर 108.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 32 पैसे महंगा होकर 93.90 रुपये प्रति लीटर हुआ.
बंग्लुरू : आज पेट्रोल 7 पैसे महंगा होकर 102.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 6 पैसे महंगा होकर 87.95 रुपये प्रति लीटर हुआ
जयपुर : पेट्रोल 4 पैसे महंगा होकर 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 4 पैसे बढ़कर 93.72 रुपये प्रति लीटर तक हो गया है.
Share your comments