1. Home
  2. ख़बरें

Pan-Asia Farmers Exchange Program: फिलीपिंस के इस कार्यक्रम के 16वें संस्करण में कृषि जागरण के संस्थापक हुए शामिल

कृषि क्षेत्र में तकनीक के आदान- प्रदान को बढ़ावा देने के लिए फिलीपींस में पैन-एशिया फार्मर्स एक्सचेंज प्रोग्राम के 16वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है.

देवेश शर्मा
पैन-एशिया फार्मर्स एक्सचेंज प्रोग्राम में कृषि जागरण के संस्थापक और प्रधान संपादक एमसी डोमिनिक
पैन-एशिया फार्मर्स एक्सचेंज प्रोग्राम में कृषि जागरण के संस्थापक और प्रधान संपादक एमसी डोमिनिक

फिलीपींस में पैन-एशिया फार्मर्स एक्सचेंज प्रोग्राम के 16वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम बीते 10 अक्टूबर, 2022 को शुरू हुआ था और 14 अक्टूबर, 2022 तक चलने वाला है. इसका उद्देश्य एशियन देशों के बीच में कृषि संयंत्र जैव प्रौद्योगिकी पर ज्ञान का आदान-प्रदान करना है. इसके 14वें और 15वें संस्करण का आयोजन साल 2020 और 2021 में किया गया था.

दरअसल, सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में किसान नेताओंवैज्ञानिकोंशिक्षाविदोंमीडियाकर्मियोंसरकारी अधिकारियों और नीति निर्माताओं सहित कई प्रतिभागी मौजूद रहेंगे. 

जानकारी के लिए आपको बता दें फिलीपींस में चल रहे इस कार्यक्रम में कृषि जागरण के संस्थापक और प्रधान संपादक,  एमसी डोमिनिक भी भाग लेने वाले सम्मानित प्रतिभागियों में से एक हैं.

ये भी पढ़ें: अक्टूबर महीने में होगा इस राज्य में अंतरराष्ट्रीय कृषि मेले का आयोजन, तकनीकों का आदान-प्रदान है इसका उद्देश्य

कार्यक्रम का दूसरे दिन

आज इस कार्यक्रम का दूसरा दिन है और कई वक्ताओं ने बायोटेक को लेकर अपने अनुभव और ज्ञान साझा किए. जैसे फिलीपींस की जैव सुरक्षा पर राष्ट्रीय समिति के सचिवालय की प्रमुख लोरेली अगबगला( Lorelie Agbagala) ने आधुनिक जैव प्रौद्योगिकी से प्राप्त पौधों पर फिलीपीन जैव सुरक्षा विनियमों के बारे में अपनी बात रखी.

फिलीपीन डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर-ब्यूरो ऑफ प्लांट इंडस्ट्री में सुपरवाइजिंग एग्रीकल्चरिस्ट डॉ.लीलिया पोर्टल्स(Dr. Lilia Portales),बायोटेक कॉर्न के लिए कीट प्रतिरोध प्रबंधन साझा करते हैं.

डेविड क्रिस्टोबल(David Cristobal)क्रॉपलाइफ फिलीपींस (सीएलपीस्टीवर्डशिप एंड रिस्पॉन्सिबल केयर कमेटी के अध्यक्षजो ढलान वाले क्षेत्रों में स्थायी मकई उत्पादन और अधिकृत बीजों के उपयोग पर बात की है.

English Summary: Pan-Asia farmers exchange program started on october 10 Published on: 11 October 2022, 04:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News