जहां आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न पूरा भारत मना रहा था, तो वहीँ पड़ोसी मुल्क ने भी अपनी ख़ुशी जाहिर की. स्वतंत्रता दिवस की 75वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर भारत ने हर घर तिरंगा अभियान को जिस तरह से सफल बनाया है, वह अपने आप में काफी काबिले तारीफ है.
देश के हर कोने से लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ तस्वीरें ली और उसे सोशल मीडिया पर बड़े गर्व के साथ अपलोड भी किया. यह नजर 75 साल में पहली बार देखने को मिला.
जब पूरा भारतवर्ष आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th year of Freedom) मना रहा था, तब एक विदेशी कलाकार ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिल जीत लिया. पाकिस्तानी कलाकार और रबाब संगीतकार सियाल खान (Pakistani Musician Siyal Khan) ने जब भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाते हुए एक वीडियो डाला, तो लोग दिल खोलकर उस वीडियो को अपना प्यार देने लगे, जिस वजह से वह वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया. हाल ही में इस वीडियो को ट्विटर पर भी अपलोड किया गया है.
वीडियो में सियाल खान को "जन गण मन" की धुन को रबाब पर बजाते नजर आ रहे हैं. सियाल खान द्वारा यह वीडियो एक बेहद शांतिपूर्ण पहाड़ और वनस्पति पृष्ठभूमि के बीच बनाया है. बेहतरीन गायकी को सभी के साथ साझा करते हुए सियाल खान ने कैप्शन में लिखा कि, "यहाँ सीमा पार मेरे दर्शकों के लिए एक उपहार है."
Here’s a gift for my viewers across the border. 🇵🇰🇮🇳 pic.twitter.com/apEcPN9EnN
— Siyal Khan (@siyaltunes) August 14, 2022
पाकिस्तानी कलाकार के “जन गण मन” का वीडियो हुआ वायरल
रबाब एक तार वाला वाद्य हैं, जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कश्मीर में अत्यधिक लोकप्रिय हैं. जन गण मन की धुन वाला ये वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल होता नजर आ रहा है. इस वीडियो को लोगों का प्यार इस कदर मिल रहा है कि एकमात्र ट्विटर पर ही इसे 11 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है जबकि 65 हजार यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है.
दोनों मुल्कों के लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी किए हैं. स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर यह वीडियो इस बात को दर्शाता है कि अगर मन में एक दूसरे के लिए प्यार और सम्मान हो, तो सरहदें मायने नहीं रखती हैं.
Share your comments