1. Home
  2. ख़बरें

Paddy Procurement: धान की खरीद 700 एलएमटी के पार, किसानों को किया गया 1,45,845 करोड़ रुपये का MSP भुगतान

धान की खरीद 700 एलएमटी के आंकड़े के पार पहुंच गई है, जिससे 96 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं. इसके साथ ही किसानों को लगभग 1,45,845 करोड़ रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का भुगतान किया गया है.

अनामिका प्रीतम
धान की खरीद 700 एलएमटी के आंकड़े के पार
धान की खरीद 700 एलएमटी के आंकड़े के पार

देशभर के किसानों के लिए धान की तेज खरीद काफी फायदेमंद साबित हो रही है. इस खरीफ सीजन में धान की खरीद 700 एलएमटी के आंकड़े के पार पहुंच गई है, जिसके एवज में किसानों को लगभग 1,45,845 करोड़ रुपये के एमएसपी का भुगतान किया गया है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय (उपभोक्‍ता कार्यखाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है.

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, 20 फरवरी 2023 तक कुल 702 एलएमटी से अधिक धान की खरीद के साथ केएमएस 2022-23 (खरीफ फसल) के लिए धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है. इसके एवज में अब तक किसानों के खाते में 1,45,845 करोड़ रुपये का सीधे भुगतान किया गया है. इसके साथ ही वर्तमान में चल रहे केएमएस खरीद कार्यों से कुल 96 लाख से अधिक किसान पहले से ही लाभान्वित हो चुके हैं.

मंत्रालय ने कहा कि परेशानी मुक्त खरीद संचालन के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. केन्द्रीय पूल में 20 फरवरी 2023 तक खरीदे गए धान के बदले चावल की आपूर्ति लगभग 218 एलएमटी है. देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए केन्द्रीय पूल में वर्तमान में चावल का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है.

वर्तमान केएमएस 2022-23 की खरीफ फसल के लिए, 765.43 एलएमटी धान (चावल के मामले में 514 एलएमटी) की खरीद का अनुमान लगाया गया है. जबकिपिछले केएमएस 2021- 22  (खरीफ फसल) के दौरान वास्तव में 749 एलएमटी धान (चावल के मामले में 503 एलएमटी) की खरीद की गई थी.

केएमएस 2022-23 की रबी फसल के लिए धान की अनुमानित खरीद को 1 मार्च को होने वाली आगामी खाद्य सचिवों की बैठक में अंतिम रूप दिया जा रहा है. रबी फसल को शामिल किए जाने के साथयह उम्मीद की जा रही है कि पूरे केएमएस 2022-23 के दौरान लगभग 900 एलएमटी धान की खरीद की जा सकेगी. 

ये भी पढ़ेंः सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद 12 प्रतिशत बढ़ी, अब तक किसानों ने की 170.53 लाख टन की बिक्री

इस बीचकेंद्र सरकार ने ये भी निर्णय लिया है कि भारतीय खाद्य निगम (FCI) आटा मिलों को ई-नीलामी के माध्यम से बिक्री के लिए OMSS (D) 2023 के तहत खुले बाजार में 20 LMT अतिरिक्त मात्रा में गेहूं की बिक्री कर सकता है.

English Summary: Paddy Procurement: Paddy procurement crossed 700 LMT, MSP payment of Rs 1,45,845 crore made to farmers Published on: 22 February 2023, 10:41 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News