बदलते हुए वक्त के साथ खेतों में रसायनों का प्रयोग बढ़ता जा रहा है, जिस कारण कैंसर जैसी भयानक बीमारियां तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए आर्गेनिक फार्मिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक उदयपुर के शिल्पग्राम गांव में आर्गेनिक महोत्सव का आयोजन करने जा रही है.
इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य सकारात्मक रूप से किसानों को जैविक खेती के फायदों एवं हेल्दी फ़ूड कल्चर के प्रति जागरूक करना है. किसान यहां जैविक खेती से जुड़े तमाम सवाल-जवाब कर सकेंगें. इतना ही नहीं, प्रोमिनेन्ट साइंटिस्ट्स, पोलिसिमकेर्स, सीड सविर्स एवं इंनोवेटर्स आदि के साथ किसानों को अपने विचार सांझा करने के अवसर भी मिलेंगें.
आयोजन की महत्वता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक इसके लिए 3000 किसानों ने पंजीकरण कर दिया है. जबकि देश-विदेश से लगभग 10000 आगंतुकों के आने की संभावना है. बता दें कि इस महोत्सव में कृषि जागरण मुख्य मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है.
आयोजन के मुख्य आकर्षण
फ़ूड फेस्टिवल - पारंपरिक भोजन एवं व्यंजनों से लोग रूबरू हो सकेंगे
गाबा फैशन शो - देसी आर्गेनिक कॉटन से किसानों तथा ग्राहकों के संबंध को थिएट्रिकल ढंग से समझाया जाएगा
सीड बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल - बीजों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑन फ़ूड एंड फार्मिंग
इनोवेशन एरीना के सहारे छोटे किसानों के इंटरेस्टिंग और इनोवेटिव आइडियाज बताएं जायेंगे
जैविक खेती के लिए लाइव क्रॉप डेमोंस्ट्रेशन का आयोजन
खेती के मुद्दों पर कांफ्रेंस, वर्कशॉप्स और पैनल डिसकशंस का आयोजन
Share your comments