1. Home
  2. ख़बरें

Onion Price: प्याज किसानों को मिली बड़ी राहत, ये राज्य सरकार देगी 300 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी

महाराष्ट्र के प्याज किसानों को राज्य सरकार ने राहत दी है. इसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि किसानों को 300 रुपये प्रति क्विंटल मुआवजा दिया जाएगा.

अनामिका प्रीतम
प्याज किसानों को मिली बड़ी खुशखबरी
प्याज किसानों को मिली बड़ी खुशखबरी

प्याज की कम कीमतों को लेकर महाराष्ट्र में कृषि संकट बना हुआ है. इसकी वजह से यहां के किसान बेहद परेशान हैं. इसी संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने बीते दिनों बड़ा फैसला लिया है. इसके बाद से यहां के प्याज किसानों को थोड़ी राहत मिली है.

प्याज का उत्पादन ज्यादा मांग कम

देश में खरीफ सीजन में लाल प्याज की आवक बड़े पैमाने पर चल रही है. यही वजह है कि कई राज्यों में प्याज का उत्पादन बढ़ने से आपूर्ति के मुकाबले मांग कम है. इससे प्याज की कीमतों में गिरावट आ गई है, जिससे प्याज के उत्पादक किसान बेहद परेशान और चिंतित हैं.

बीते दिनों कई जगहों से खबरें आई की प्याज के किसान अपनी प्याज की फसल को सड़कों पर फेंकने को मजबूर हो गए हैं. क्योंकि वो प्याज की खेती में लगे लागत तक को भी नहीं निकाल पा रहे हैं. आलम ये है कि कई जगहों पर प्याज 10 रुपये किलो पहुंच गया है. महाराष्ट्र भी इन्हीं राज्यों में से एक है जहां प्याज की कीमत गिरने से किसानों को परेशानी हो रही है. इसी को लेकर महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.

दरअसल, सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्याज की खेती करने वाले किसानों को 300 रुपये प्रति क्विंटल मुआवजा देने की घोषणा की. शिंदे ने विधानसभा में कहा- प्याज महाराष्ट्र में एक महत्वपूर्ण नकदी फसल है और इसकी कीमत प्याज उत्पादक किसानों के लिए एक बहुत ही संवेदनशील हिस्सा है.

ये भी पढ़ेंः प्याज की कम कीमतों से परेशान किसान, 16 अगस्त से कर सकते हैं आंदोलन

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने प्याज किसानों की समस्याओं को देखने और सुझाव देने के लिए एक समिति नियुक्त की है. समिति ने प्याज की खेती करने वालों को ₹200 से ₹300 प्रति क्विंटल के मुआवजे की सिफारिश की थी.“राज्य सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है. किसानों को 300 प्रति क्विंटल मुआवजा देने का फैसला किया गया है.

English Summary: Onion Price: Big relief to onion farmers, this state government will give subsidy of Rs 300 per quintal Published on: 14 March 2023, 04:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News