भारत सरकार के डिजिटल इंडिया, मानव संसाधन और विकास मिशन (एचआरडीएम) के तहत मेधावी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना, सक्षम नकद पुरस्कार परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शरू हो चुकी है. 10 वीं पास की न्यूनतम योग्यता के साथ 16-40 आयु वर्ग के भारतीय नागरिक या उच्च शिक्षा यानी इंटरमीडिएट (12वीं), स्नातक आदि इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा सभी श्रेणियों और लिंग के भारतीय नागरिकों के लिए एक खुली छात्रवृत्ति परीक्षा है.
सक्षम छात्रवृत्ति स्कीम से जुड़ी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है:
छात्रवृत्ति में मिलने वाली राशि
सक्षम छात्रवृत्ति स्कीम के तहत एक ऑनलाइन परीक्षा पास करनी होगी, जिसके बाद मेरिट में आने वाले छात्रों को 1,00,000 रूपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया
इस छात्रवृत्ति स्कीम में सक्षम छात्रवृत्ति स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट www.medhavionline.org पर ऑनलाइन या फिर ऐप के ज़रिए आवेदन करने के लिए से करना होगा.
ये भी पढ़ें: 12वीं पास व ग्रेजुएट्स के लिए इन 5 सरकारी विभागों में निकली वैकेंसी, वेतन 1 लाख रुपए
जरुरी कागज़ात
आवेदन करने के लिए 10 वीं पास का सर्टिफिकेट होना बेहद जरुरी है.
अंतिम तिथि
सक्षम छात्रवृत्ति स्कीम में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है, जो लोग आवेदन करना चाहते हैं, वे ज़्यादा जानकारी के लिए सक्षम छात्रवृत्ति के लिए बनाई गयी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Share your comments