1. Home
  2. ख़बरें

Ola Electric Bike: सिंगल चार्ज में चलेगी 150 किलोमीटर, हो जाएं ओला की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए तैयार!

ओला (Ola) स्कूटर के बाद अब इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है. चलिए जानते हैं इसकी खासियत

अनामिका प्रीतम
देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अब बाइक सेगमेंट में भी एंट्री करने जा रही है
देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अब बाइक सेगमेंट में भी एंट्री करने जा रही है

देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) अब बाइक सेगमेंट में भी एंट्री करने जा रही है. जी हां, ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही अपना पहला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (electric bike) लेकर आ सकती है. इस बात का संकेत खुद कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक सोशल मीडिया पोल के जरिए दी है.

दरअसल,ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर एक सवाल पोस्ट करके लोगों से वोट के जरिए उनकी राय भी मांगी है. उन्होंने सवाल किया है कि,"आपको कौन सी बाइक पसंद है?" इस सवाल में यूजर्स को चार विकल्प दिए गए है, इसमें स्पोर्ट्स बाइक, क्रूजर, एडवेंचर बाइक और कैफे रेसर. इसके साथ ही अन्य ट्वीट में भाविश अग्रवाल ने लिखा है कि, 'बिल्डिंग सम' (Building Some) और इसके साथ में कुछ मोटरसाइकिल के इमोजी दिए है. ऐसे में लोगों को लग रहा है कि Ola Electric जल्द ही अब इलेक्टिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है.

Ola Electric के बाइक के फिचर्स

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये मोटरसाइकिल प्रीमियम केटेगरी वाली हो सकती है. साथ ही ये नॉर्मल मोड में 120 से 150 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देने में कामयाब हो सकती है. यानी अगर आप एक बार इसे फुल चार्ज करते हैं तो ये 150 किलोमीटर तक भी दौड़ सकती है. ऐसे में आप इस बात से अंदाजा लगा ही सकते हैं कि बढ़ते पेट्रोल के दाम के बीच ये बाइक आपके लिए सस्ते का सौदा हो सकता है. हालांकि कंपनी ने फिलहाल अपनी तरफ से इस बाइक के फिचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन अगर भाविश अग्रवाल के ट्वीट को देखें तो कंपनी ने नई बाइक के डिजाइन के लिए चार विकल्प जरूर रखें हैं.  

ये भी पढ़ें: Electric Scooter Update: इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने से Ola Company ने वापस लिए सारे स्कूटर, पढ़ें पूरी खबर

Ola Electric देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी

फिलहाल, Ola Electric देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी बन गई है. दरअसल, बीते महीने कंपनी ने 20,000 यूनिट्स की बिक्री की थी इसके साथ ही ये देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी बन गई है. अब कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी में है.

English Summary: Ola Electric Bike: 150 km on a single charge, get ready for Ola's electric bike! Published on: 12 November 2022, 12:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News