आज के समय में आधार सबसे अधिक जरूरी कागजातों में से एक है. लोग भी इसे हर जगह आईडी प्रूफ के रूप में यूज कर हैं. ऐसी स्थिति में आधार से जुड़े कई तरह की धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं.
इसके बचाव के लिए आधार जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) समय-समय पर कई तरह के बदलाव करती रहती है और कुछ जरूरी जानकारी भी साझा करती रहती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने आधार कार्ड को स्वीकार करने से पहले इसे एक बार जरूर वेरीफाई करें, ताकि आप सुरक्षित रह सकें. इस कार्य को आप अपने घर पर भी खुद से कर सकते हैं. इस वेरिफिकेशन को आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं. इस संदर्भ में UIDAI ने भी एक ट्वीट किया है.
#DosandDontsForOVSE
— Aadhaar (@UIDAI) February 10, 2023
Verify Aadhaar prior to accepting it as proof of identity.
This applies to all modes of offline usage of Aadhaar, ie. secure QR Code on Aadhaar Letter (or copy thereof) / e-Aadhaar/ m-Aadhaar or in the Aadhaar Paperless Offline e-KYC (XML), as the case may be. pic.twitter.com/DWoPe7rTjU
ऐसे करें ऑफलाइन वेरिफिकेशन (Do offline verification like this)
अगर आप ऑफलाइन वेरिफिकेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको QR कोड की जरूरत पड़ेगी और यह कोड आपको ई आधार से लेकर पीवीसी (PVC) और आधार लेटर (Aadhaar Letter) सभी जगह से सरलता से मिल जाएगा. आपको बस इसी कोड को स्कैन करना है और फिर आप सरलता से प्रमाणिकता की जांच कर पाएंगे.
ऑनलाइन आधार वेरिफिकेशन (Online Aadhaar verification)
अगर आप ऑनलाइन वेरिफिकेशन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद आपको साइट के आधार नंबर एंटर करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसमें आपको अपने 12 नंबर के आधार नंबर को डालना होगा.
इसके बाद आपको ‘Proceed and Verify Aadhaar’ पर क्लिक करना है.
अगर आपका आधार गलत है तो Error दिखेगा और वहीं सही होने पर आधार नंबर से जुड़ी सभी जानकारी दिखाई देने लगेगी.
mAadhaar app से करें वेरिफिकेशन (Verify with mAadhaar app)
आप चाहें तो सरलता से वेरिफिकेशन के लिए mAadhaar app की भी मदद ले सकते हैं. यह ऐप आपको गूगल के प्ले स्टोर में मिल जाएगा.
इस ऐप में आपको सबसे पहले अपने आधार का QR कोड स्कैन करना होगा.
इतना करते ही आपके फोन में आपके आधार की जानकारी आ जाएगी.
Share your comments