पशुपालकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, गाय और भैंस के दूध की कीमतों में बड़ा उछाल आने वाला है, जिससे दूध डेयरी के किसानों की आमदनी में भी भारी बढ़ोत्तरी होगी. जी हाँ.... हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हाल ही में दुग्ध उत्पादक संघ की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया है. इसमें गाय और भैंस की दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर फैसला लिया गया है.
बता दें कि यह फैसला 15 अप्रैल 2022 को लिया गया है. दूध संघ बैठक में कई पदाधिकारी जैसे कश्मीर सिंह, जसविंदर सिंह, गगनदीप सिंह, विरेंद्र सिंह, जयपाल शर्मा, हरजीत सिंह, अवतार सिंह, हरविंदर सिंह और संदीप शर्मा आदि शामिल रहे.
दूध की कीमत में कितनी बढ़ोत्तरी ( How Much Increase the Price of Milk)
बता दें कि दुग्ध उत्पादक संघ पांवटा साहिब इकाई की बैठक में गाय की दूध की कीमत में 50 रूपए की बढ़ोत्तरी की गयी है. वहीँ, भैंस के दूध में 60 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गयी है. संघ की तरफ से दूध के दामों (Milk Price) की यह बढ़ोत्तरी 1 मई 2022 से लागू होगी.
दूध के साथ – साथ अन्य चीजों के दामों में हुई बढ़ोत्तरी (Increase In The Price Of Milk As Well As Other Things)
दूध ही नहीं, बल्कि देश और प्रदेश में डीजल और पेट्रोल के दामों भी बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है, साथ ही पशुओं का चारा और दवाइयां भी काफी महंगी हो गयी हैं. भूसे का दाम भी 1400 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है.
इसे पढ़ें - बकरियों के दूध की कीमत में हुई डबल बढ़ोतरी, जानिए क्यों?
हिमाचल के सिरमौर जिले के आसपास क्षेत्रों में करीब डेढ़ दर्जन डेयरी बंद हो चुकी हैं. फिलहाल 6 दर्जन डेयरी संचालित की जा रही है. जहाँ यह डेयरी किसानों से 25 से 30 रुपये दूध की खरीद करते हैं और लोगों तक यह दूध 35 – 40 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से पहुँचता है.
इसके अलावा प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों का कहना है कि सरकार दूध संघ कमेटी विभाग गठित करें ताकि दूध और दूध दे बनाए उत्पादों की सही गुणवत्ता का पता चले साथ ही दूध के शुद्धता की भी जानकारी हासिल हो.
Share your comments