1. Home
  2. ख़बरें

बड़ी खबर! किसानों को साल 2022 में मिलेगा 23,500 करोड़ रुपये का लोन, जानिए कैसे उठाएं लाभ

किसानों की आय को दोगुना करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. इसी के चलते सहकारिता मंत्री उदय लाल अंजना (Cooperation Minister Uday Lal Anjana) ने कहा कि राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) राज्य के अधिक किसानों को सहकारी फसल ऋण (Cooperative crop loan) के दायरे में लाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है. जी हां, अब राज्य के किसानों के लिए फसल ऋण (Crop Loan) के वितरण का लक्ष्य बढ़ाकर 23,500 करोड़ रुपये होने वाला है.

रुक्मणी चौरसिया
Crop Loan
Crop Loan

किसानों की आय को दोगुना करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. इसी के चलते सहकारिता मंत्री उदय लाल अंजना (Cooperation Minister Uday Lal Anjana) ने कहा कि राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) राज्य के अधिक किसानों को सहकारी फसल ऋण (Cooperative crop loan) के दायरे में लाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है. जी हां, अब राज्य के किसानों के लिए फसल ऋण (Crop Loan) के वितरण का लक्ष्य बढ़ाकर 23,500 करोड़ रुपये होने वाला है.

किसानों को होने वाला है फायदा (Farmers are going to benefit)

अंजना ने कहा कि इस वर्ष क्रॉप लोन का लक्ष्य 16,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 18,500 करोड़ रुपये किया गया है. बता दें कि राज्य में अब तक 13,878 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए जा चुके हैं. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 31 जनवरी 2022 तक अधिकतम ऋण वितरण (Crop Loan)  किया जाए.

इस खबर को भी पढें - लाखों रुपए का मुनाफा देती है लाकडोंग हल्दी, बाजार में है जबरदस्त डिमांड

नहीं होगी किसी भी तरह की दिक्कत-परेशानी (Farmers will not have trouble)

भारत में कृषि सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है, लेकिन अच्छे बीज (Quality Seed) प्राप्त करने से लेकर बेहतर उर्वरक और मशीनरी (Fertilizers and Machinery) खरीदने तक किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसलिए किसानों को आर्थिक मदद करने के लिए ऋणदाता फसल ऋण देते है. इसके साथ ही विभाग की समीक्षा बैठक में कहा गया है कि कृषि उपज मंडियों, आरसीडीएफ और राजफेड (RCDF and Rajfed) की जमा पूंजी जमा कराने के संबंध में उच्च स्तर पर फैसला लिया जाएगा. 

फसल ऋण की विषेशताएं Features of Crop Loan)

किसान को फसल ऋण के जरिये उच्च मूल्य वाली फसलों को अधिक ऋण राशि पर मिल सकती है. वहीं कृषि में आधुनिकीकरण (Modernization) और नवीनतम तकनीकी (Latest technology) को अपनाने के लिए क्रॉप लोन का इस्तेमाल किया जा सकता है और किसान इसकी मदद से कृषि क्षेत्र में अपना लोहा मनवा सकते हैं.

फसल ऋण के उपयोग (Use of crop loan)

  • फसलों की खेती के लिए अल्पकालिक ऋण (short term loan) आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मदद करता है.

  • फसल के बाद का खर्च के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

  • किसान परिवार की खपत आवश्यकताएं को पूरा करता है.

  • कृषि संपत्ति और कृषि की संबद्ध गतिविधियों के रखरखाव के लिए कार्यशील पूंजी

  • कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए निवेश की आवश्यकता को पूरा करता है

English Summary: Now the government will distribute a loan of Rs 23,500 crore to the farmers, know how Published on: 30 December 2021, 02:35 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News