भारतीय रेलवे को दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक माना जाता है, और भारत में यात्रियों के सफर के लिए बहुत महत्वपूर्ण योगदान रेलवे का है, तथा रोजाना 2 करोड़ से अधिक लोग रेल में सफर करते हैं. रेलवे में सफर को लेकर सरकार ने यात्रियों को तोहफा दिया है जिसमें अब यात्रियों को जनरल कोच के लिए पहले से टिकट रिजर्वेशन की जरूरत नहीं है, जबकि इससे पहले यात्रियों को रेल में सफर के लिए पहले से ही बुकिंग करवानी पड़ती थी.
काउंटर से कर सकेंगे बुकिंग (Railway ticket booking can be done from the counter)
कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने कई बड़े कदम उठाए थे उनमें से एक रेलवे के जनरल डिब्बों में यात्रा से पहले ही टिकट बुकिंग/ रिजर्वेशन को अनिवार्य करना, यानि ट्रेन के जनरल डिब्बों को अनारक्षित बना दिया गया था. लेकिन अब रेलवे ने वापिस अनारक्षित डिब्बों को जनरल में तब्दील कर दिया है तथा इन डिब्बों में सफर के लिए पहले से रिजर्वेशन की आवश्यकता नहीं होगी. यात्रीगण रेवले के काउंटर से उसी समय ट्रेन की टिकट खरीद सकते हैं या फिर आईआरसीटीसी के मोबाइल एप के द्वारा भी आप टिकट खरीद सकते हैं.
29 जून से लागू हुए नए नियम (new rules came into effect from June 29(
रेलवे का कहना है कि “बीते फरवरी के अंतिम दिनों में सेकेंड क्लास या जनरल डिब्बों में रिजर्वेशन की बाध्यता खत्म कर दी थी, लेकिन उस समय लंबी दूरी के कुछ ट्रेनों में सेकेंड क्लास में भी टिकट बुक थे. जिसके चलते इन ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन पीरियड की अवधि 120 दिनों की है. इसलिए रेलवे को इतने दिनों तक इंतजार करना पड़ा था. यह अवधि बीते 28 जून 2022 को खत्म हो गई. अब ट्रेनों में जनरल डिब्बों को सामान्य टिकट के लिए खोल दिया है”. मतलब कि अब आप ट्रेन आने से पहले भी जनरल टिकट लेकर ट्रेन में जा सकते है.
यह भी पढ़ें : Bullet Train: महाराष्ट्र की नई सरकार जल्द देगी बुलेट ट्रेन परियोजन को रफ़्तार, जनता को होगा फ़ायदा
मोबाइल एप से खरीदें टिकट (railway ticket booking app)
रेलवे के टिकट के लिए आप रेलवे के आधिकारिक एप आईआरसीटीसी (IRCTC) मोबाइल एप के जरिए टिकट बुक सकते हैं और इसके अलावा यूटीएस (UTS) एप के जरिए भी ऐप टिकट खरीद सकते हैं जिससे भारत में डिजिटल पेमेंट को भी बढ़ावा मिल सके.
Share your comments