1. Home
  2. ख़बरें

गन्ने की नई किस्म को.शा. 18231 और को.लख. 16202 की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, ऐसे करें जल्द आवेदन

New Varieties of Sugarcane: गन्ना किस्म को.शा. 18231 और को.लख. 16202 के मिनी सीड किट की ऑनलाइन बुकिंग 3 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है. प्रति किसान 100 सिंगल बड की सीमा होगी. बीज 15 फरवरी से नजदीकी शोध केंद्र से वितरित होंगे. भुगतान व सूचना ऑनलाइन माध्यम से होगी.

लोकेश निरवाल
New Varieties of Sugarcane
गन्ने की नई किस्मों की मिनी सीड किट की बुकिंग शुरू (Image Source: Shutterstock)

Sugarcane New Varieties: गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद ने गन्ने की नई किस्मों को.शा. 18231 और को.लख. 16202 के मिनी सीड किट की बुकिंग आज यानी 3 फरवरी 2025 से शुरू कर दी है. यह बुकिंग ऑनलाइन पोर्टल पर सुबह 10 बजे से प्रारंभ हो चुकी है. गन्ना की ये किस्में अधिक उत्पादन और रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए जानी जाती हैं.

वही, गन्ने की किस्म/Sugarcane variety को.शा. 18231 की 4.90 लाख बड और को.लख. 16202 की 3.50 लाख बड उपलब्ध हैं. ऐसे में आइए आज के इस आर्टिकल मे हम गन्ने की ये दोनों नई किस्मों की बुकिंग प्रक्रिया से लेकर अन्य जरूरी जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं...

सीड किट का वितरण केंद्र/Seed Kit Distribution Center

किसानों को इस वर्ष गन्ना किस्म को.शा. 18231 और को.लख. 16202 के मिनी सीड किट के लिए कुल 4.90 लाख और 3.50 लाख बड उपलब्ध होंगे. यह सीड किट प्राप्त करने के लिए उनकी बुकिंग सत्यापन के बाद, यह बीज उनके नजदीकी शोध केंद्र से वितरित किया जाएगा. अगर किसान को.शा. 18231 का बीज चाहते हैं, तो वे शाहजहांपुर या मुजफ्फरनगर केंद्र से इसे प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, को.लख. 16202 के बीज को शाहजहाँपुर, मुजफ्फरनगर और सुलतानपुर केंद्रों से लिया जा सकता है.

ऑनलाइन बुकिंग और भुगतान

बुकिंग के समय किसान ऑनलाइन माध्यम से मिनी सीड किट का भुगतान करेंगे. इस प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए पूरी व्यवस्था ऑनलाइन रखी गई है. किसान किसी भी समय पोर्टल पर जाकर अपनी बुकिंग कर सकते हैं और भुगतान कर सकते हैं.

बसंतकालीन गन्ना बुवाई

गन्ना विभाग के निदेशक वी. के. शुक्ल ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस वर्ष बसंतकालीन गन्ना बुवाई के लिए नए बीजों का आच्छादन करना चाहिए और पुराने या रोगग्रस्त बीजों की बुवाई से बचना चाहिए. उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे इस समय अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें और बीज अभी से सुरक्षित कर लें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न हो.

जरूरी जानकारी

  • बुकिंग शुरू होने की तिथि: 3 फरवरी 2025
  • बीज वितरण की तिथि: 15 फरवरी 2025 से
  • सीड किट वितरण केंद्र: शाहजहाँपुर, मुजफ्फरनगर, सुलतानपुर
  • प्रति कृषक बुकिंग की सीमा: 100 सिंगल बड

किसानों को यह सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपनी बुकिंग कर लें, ताकि उन्हें इन नई गन्ना किस्मों के मिनी सीड किट का लाभ मिल सके.

गन्ना किस्मों की बुकिंग प्रक्रिया

किसान अब गन्ना विभाग की वेबसाइट पर जाकर इन किस्मों के मिनी सीड किट की बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के लिए किसान को अपने कृषक कोड का उपयोग करना होगा और एक किसान को अधिकतम 100 बड (सिंगल बड) बुकिंग की सुविधा मिलेगी. बुकिंग के बाद मिनी सीड किट का वितरण 15 फरवरी 2025 से किया जाएगा. इस वितरण की तिथि किसानों को उनके मोबाइल पर एस.एम.एस. के माध्यम से भेजी जाएगी, ताकि वे अपने नजदीकी शोध केंद्र से बीज प्राप्त कर सकें.  

English Summary: News sugarcane varieties Co Sha 18231 and Co Lakh 16202 started Online booking Sugarcane farmer latest news Published on: 03 February 2025, 02:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News