किसानों की आमदनी को बढाने के लिए सरकारी तन्त्र पूरा प्रयास कर रहा है. इसी में एक कदम और आगे बढ़ते हुए देश के उच्च कृषि संस्थान आईएआरआई पूसा ने कई फसलों की नई किस्मों को रिलीज किया. इसी दौरान फसल, सब्जियों, फलो और फूलों की 13 नयी किस्मों विमोचित किया गया. इन नयी किस्मों में गेहूं की प्रजातियों(एच.डब्ल्यू.-5207, एच.आई.-1612, एच.आई.-8777), धान की एक प्रजाति पूसा बासमती-1718, मक्का की चार किस्मों (पूसा विवेक क्यूपीएम-9, पूसा एचएम-4 इम्प्रूव्ड, पूसा एचएम-8, पूसा एचएम-9 इम्प्रूवड) एक एक किस्म बाजरा (पूसा हाइब्रिड-1201) और चना (बीजीडी 111-1) अरहर (पूसा अरहर 16), मूंग (पूसा 1431) और मसूर (एल-4727) को रिलिज किया .
सब्जियों में (पप्याज-पूसा श्रिद्धि, बंचिंग प्याज –पूसा सौम्या, सेम –पूसा कार्तिकी, गाजर-पूसा बरखा, धारीदार तुर- पूसा नूतन, फूलगोभी-पूसा स्नोबाल संकर-1, पूसा कार्तिकी गाजर, पूसा रुधिरा और पूसा असिता, मूली-पूसा स्वेता, पूसा जमुनी एवं पूसा गुलाबी, करेला-पूसा रसदार, पूसा पूर्वी ) और गाजर के संकर पूसा वसुदा, अधिसूचित की गयी है और दो नए संकर यथा करेला पूसा-हाइब्रिड 4 और चिकनी तुरई पूसा श्रेष्ठ, तथा पांच नई प्रजातियां, यथा भिन्डी पूसा भिन्डी 5, बथुआ पूसा ग्रीन, मटर-पूसा प्रबल, बैंगन- पूसा सफ़ेद बैंगन 1 और पूसा हरा बैंगन-1 को विमोचित किया गया.फूलों में गुलाब प्रजाति में (पूसा महक), ग्लैडीयोलस किस्म (पूसा सिंदूरी), गुलदाउदी (पूसा गुलदस्ता और पूसा श्वेत), गेंदा में (पूसा बहार और पूसा दीप) का विमोचन किया गया. वहीँ फलों में अंगूर की प्रजाति पूसा अदिति को राजधानी क्षेत्र में वाणिज्यिक उत्पादन के लिए विमोचित किया गया. इन किस्मों से किसान अब और अधिक फायदा उठा सकेंगे. इन प्रजातियों को अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचाया जायेगा.
Share your comments