अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार गिरावट का दौर जारी है, लेकिन इस गिरावट का असर पेट्रोल-डीजल के रेट (petrol and diesel rate) पर ज्यादा देखने को नहीं मिल रहा है. देखा जाए तो देशभर में अभी भी पेट्रोल-डीजल के दाम से लोगों की जेबे खाली हो रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले भारत सरकार ने लोगों को राहत की सांस देने के लिए तेल की कीमत पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी. इसके बाद अब क्रूड ऑयल ने अपने नए रेट जारी किए हैं.
क्रूड ऑयल के रेट (Crude oil rates)
आज सुबह यानी सोमवार के दिन क्रूड ऑयल के अपडेटेड रेट को जारी कर दिया है, जिससे ऑयल की कीमत गिरकर 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच चुकी है और साथ ही डब्ल्यूटीआई क्रूड का दाम लगभग 89.65 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका है. इसके अलावा ब्रेंट क्रूड के दाम में भी गिरावट देखने को मिली, जो 95.52 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है. इस गिरावट के बीच पेट्रोल-डीजल की नई कीमत (New price of petrol and diesel) भी जारी कर दी गई है.
एक नजर आज के पेट्रोल-डीजल के दाम पर (Have a look at today's price of petrol and diesel)
शहर (City) |
पेट्रोल की कीमत (price of petrol) |
डीजल की कीमत (diesel price) |
पोर्ट ब्लेयर |
84.10 रुपये प्रति लीटर |
79.74 रुपये प्रति लीटर |
दिल्ली |
96.72 रुपये प्रति लीटर |
89.62 रुपये प्रति लीटर |
मुंबई |
111.35 रुपये प्रति लीटर |
97.28 रुपये प्रति लीटर |
चेन्नई |
102.63 रुपये प्रति लीटर |
94.24 रुपये प्रति लीटर |
कोलकाता |
106.03 रुपये प्रति लीटर |
92.76 रुपये प्रति लीटर |
नोएडा |
96.57 रुपये प्रति लीटर |
89.96 रुपये प्रति लीटर |
लखनऊ |
96.57 रुपये प्रति लीटर |
89.76 रुपये प्रति लीटर |
जयपुर |
108.48 रुपये प्रति लीटर |
93.72 रुपये प्रति लीटर |
तिरुवनंतपुरम |
107.71 रुपये प्रति लीटर |
96.52 रुपये प्रति लीटर |
पटना |
107.24 रुपये प्रति लीटर |
94.04 रुपये प्रति लीटर |
बेंगलुरु |
101.94 रुपये प्रति लीटर |
87.89 रुपये प्रति लीटर |
भुवनेश्वर |
103.19 रुपये प्रति लीटर |
94.76 रुपये प्रति लीटर |
चंडीगढ़ |
96.20 रुपये प्रति लीटर |
84.26 रुपये प्रति लीटर |
हैदराबाद |
109.66 रुपये प्रति लीटर |
97.82 रुपये प्रति लीटर |
गुरुग्राम |
97.18 रुपये प्रति लीटर |
90.05 रुपये प्रति लीटर |
Share your comments