1. Home
  2. ख़बरें

UMANG App में आया नया फीचर्स, जिसमें एक बार बोलने पर मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

अक्सर कुछ किसानों को किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उमंग ऐप में टाइप और लिखकर जानकारी प्राप्त करने की तरीका नहीं पता होता है. ऐसे में उनकी सहूलियत के लिए अब उमंग ऐप में नया फीचर्स जुड़ने वाला है, जिसमें अब बोलकर आप योजनाओं की जानकरी भी प्राप्त कर सकेंगे.

स्वाति राव
UMANG APP New Features 2022
UMANG APP New Features 2022

किसानों की सहूलियत के लिए विभिन्न सरकारी योजना का संचालन किया जाता है, ताकि किसानों को सभी सरकारी योजनाओं के जरिये लाभ प्रदान किया जा सके. साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सके.

इसके साथ ही किसानों को घर बैठे ही सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके, इसके लिए केंद सरकार ने एक ऐसा प्लेटफार्म विकसित किया है, जिसके जरिये किसान भाई एक ही जगह पर घर बैठे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं. वो प्लेटफार्म उमंग ऐप (UMANG) है, जिसे यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस (Unified Mobile Application for New-age Governance ) के नाम से भी जाना जाता है. इसी क्रम में उमंग ऐप से जुड़ा एक नया अपडेट्स आया है, जो किसानों और उन लाभार्थियों के लाभकारी होगा, जो सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हैं.

दरअसल उमंग ऐप (UMANG) यानि यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस ऐप में जल्द ही बोलने वाला नया फीचर्स आने वाला है. जी हाँ अब आप उमंग ऐप में कोई सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए लिखने की जरुरत नहीं पड़ेगी, बल्कि आप सीधा बोलकर भी अब इस ऐप से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह नया फीचर्स उनके लिए काभी मददगार साबित होगा, जिन्हें लिखने या टाइप करने में दिक्कत या परेशानी होती है. यह ऐप एप्पल के सीरी और अमेजन के एलेक्सा की तरह चलाया जा सकेगा.

इसे पढ़ें - Government Mobile Apps: यह 5 उपयोगी सरकारी ऐप आपके लिए हैं बहुत जरुरी

उमंग ऐप का नया फीचर्स कितनी भाषाओं में उपलब्ध है (New Features Of UMANG App Are Available In How Many Languages?)

आपको बता दें कि यह नया फीचर्स हिंदी और अंग्रजी भाषाओँ में फिलहाल उपलब्ध होगा, जल्द ही उमंग ऐप का नया फीचर्स 10 अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध किया जाएगा है. यह फीचर आने के बाद आप ‘हे उमंग’ बोलकर अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने से लेकर अपनी भविष्य निधि पासबुक देखने जैसे काम कर सकेंगे.

उमंग ऐप कैसे डाउनलोड करें (How To Download Umang App)

यदि आपके पास उमंग ऐप नहीं है और आपको उमंग ऐप डाउनलोड करना है, तो आप इसे अपने समार्ट फ़ोन के प्ले स्टोर में जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. आप चाहें, तो भारत सरकार द्वारा जारी की गयी वेबसाइट http://umang.gov.in के जरिये भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही 9718397183 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

English Summary: new features of UMANG App, once you speak, you will get the benefit of government schemes Published on: 06 April 2022, 11:15 AM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News