NEET UG Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि एडमिट कार्ड बुधवार की देर रात जारी किए गए थे.
NEET UG Admit Card 2023 डाउनलोग करने का तरीका
उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा
इसके बाद NEET UG Admit Card 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा
अब इसमें अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करना होगा
अब आपके सामने एडमिट कार्ड दिख जायेगा
अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
इस एडमिट कार्ड के जरिए उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र का नाम और पते के बारे में जान पायेंगे
इसके साथ ही उम्मीदवारों के रोल नंबर और रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी भी इसमें दी गई है.
ये भी पढ़ें: NEET UG 2023 Registration: नीट यूजी के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही होगा जारी, इस डायरेक्टर लिंक से देखें
नीट यूजी 2023 परीक्षा कब होगी?
NEET UG 2023 की परीक्षा 7 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे आयोजित की जायेगी. ये परीक्षा 3 घंटे 20 मिनट तक चेलगी. नीट यूजी परीक्षा पेन और पेपर मोड में ली जायेगी. इस परीक्षा में कुल 720 अंकों की होगी जिसमें 180 प्रश्न पूछे जायेंगे.
ध्यान रहे उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम पर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. अगर उम्मीदवार देरी करते हैं तो उन्हें एंट्री नहीं दी जायेगी.
Share your comments