सेना में अधिकारी बनने का सपना लेकर अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर है. NDA & NA II (National Defence Academy and Naval Academy) में भर्ती के लिए विज्ञापन को जारी कर दिया गया है. UPSC द्वारा आयोजित कराई जाने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए आयोग ने 395 पदों के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. union public service commission द्वारा हर साल यह परीक्षा आयोजित कराई जाती है. इस परीक्षा के माध्यम से ही उचित अभ्यर्थियों को चुन कर सेना में अधिकारी बनने के लिए चयनित कर ट्रेंनिंग के लिए भेजा जाता है.
क्या होगी योग्यता
इस परीक्षा के लिए आपकी 12th की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. आपको इस परीक्षा के लिए 12th में भौतिक विज्ञान और गणित के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. आपको 10th या 12th में अंग्रेजी अनिवार्य विषय के रूप में होना भी आवश्यक है. यदि आप इस वर्ष 12th की परीक्षा दे रहे हैं या अपने रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं तो भी आप इस परीक्षा में बैठ सकते हैं.
कितना होगा शुल्क
इस परीक्षा में बैठने के लिए जनरल कैटागरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क में छूट निर्धारित की गयी है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को UPSC की अधिकारिक वेबसाईट upsconline.nic.in. देख सकते हैं.
Share your comments