छात्रों के लिए एक काम की खबर है. दरअसल, जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) ने कई कोर्स के लिए दाखिले की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है, जिसमें 11वीं कक्षा के छात्र के लिए साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, वोकेशनल और ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम आदि में दाखिले किए जाएंगे.
विद्यालय की तरफ से आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2022 तय की गई है. इस दौरान विद्यार्थी अपना आवेदन आसानी से करवा सकते हैं.
विद्यालय में छात्रों की चुनाव प्रक्रिया (Selection process of students in school)
इन सभी विषय के लिए छात्रों का चुनाव मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. उन छात्रों को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके पास एनसीसी, स्काउट्स, स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट हो. इसके अलावा विद्यालय ने छात्रों के लिए आयु का भी ध्यान रखा है. बता दें कि नवोदय विद्यालय में 11 वीं कक्षा में केवल उन्हीं छात्रों का एडमिशन किया जाएगा, जिनका जन्म 1 जून 2005 से लेकर 31 मई 2007 के बीच हुआ है.
जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन की प्रक्रिया (Application process for Jawahar Navodaya Vidyalaya)
अगर आप भी अपने बच्चों का आवेदन जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) में करवाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां से आप सरलता से आवेदन कर सकते हैं.
-
इसके बाद आपको साइट के होम पेज पर 'Click here to register through online portal for class XI lateral entry admission for the session 2022-23' के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
-
जिसमें आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा.
-
इसके बाद आपको विद्यालय के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
-
इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से आवेदन कर सकते हैं.
जवाहर नवोदय विद्यालय के बारे में (About Jawahar Navodaya Vidyalaya)
-
नवोदय विद्यालय तमिलनाडु राज्य को छोड़कर देश के बाकी सभी राज्यों में एजुकेशन रेजीडेंशियल स्कूल की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है.
-
इसके अलावा इसमें लड़के और लड़कियों की सुविधाओं का भी अलग से ध्यान रखा गया है, इसलिए इसमें दोनों के अलग-अलग हॉस्टल की व्यवस्था दी गई है.
-
नवोदय विद्यालय में छात्रों को मुफ्त शिक्षा, बोर्ड और आवास की सुविधा दी जाती है.
-
इसी तरह से विद्यालय में अन्य और भी कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है, जो छात्रों के भविष्य के लिए अच्छी होती है.
Share your comments