दिल्ली कैंट के करियप्पा परेड ग्राउंड में आज यानी 02 जनवरी, 2023 से राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) गणतंत्र दिवस कैंप 2023 शुरू किया गया है. इस कैप में देशभर के 710 लड़कियां सहित कुल 2,155 कैडेट शामिल हुए हैं.
इसके अलावा इसमें जम्मू-कश्मीर के 114 और पूर्वोत्तर क्षेत्र के 120 कैडेट भी शामिल हैं, जो सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं, राष्ट्रीय एकता जागरूकता कार्यक्रमों और संस्थागत प्रशिक्षण सहित अनेक गतिविधियों में भाग लेंगे. इस कैंप के आयोजित होने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि देश में गणतंत्र दिवस 2023 (Republic day 2023) की तैयारियां शुरू हो चुकी है.
आपको बता दें कि यह कैंप लगभग एक महीने तक चलेगा. इस दौरान इसमें यह सभी कैडेट भाग लेंगे. इस दौरान उपराष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेना प्रमुख सहित कई गणमान्य व्यक्ति कैप का दौरा करेंगे. इसके बाद कैंप का समापन 28 जनवरी को प्रधानमंत्री की रैली के साथ किया जाएगा.
कैप के शुभारंभ समारोह के समय कैडेटों को संबोधित करते हुए महानिदेशक, एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने कैडेटों को शिविर में पूरे मन से भाग लेने और प्रत्येक गतिविधियों से अधिक से अधिक लाभ अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि युवाओं की बढ़ती आकांक्षाओं और समाज की अपेक्षाओं को शामिल करने के लिए प्रशिक्षण दर्शन को पुरस्कृत किया गया और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व गुणों और कैडेटों के सॉफ्ट कौशल को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है. ताकि उन सभी को भविष्य के लिए तैयार किया जा सके.
ये भी पढ़ें: हर साल 26 जनवरी को ‘गणतंत्र दिवस’ क्यों मनाते हैं, पढ़िए इस दिन से जुड़ी अहम बातें
युवाओं के कौशल में होगी वृद्धि
बता दें कि गणतंत्र दिवस कैंप का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस की रन-अप (run-up to republic day) में होने वाले महत्वपूर्ण आयोजनों के माध्यम से देश की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को उजागर करना है. इसके अलावा, इसका उद्देश्य उम्मीदवारों के व्यक्तित्व कौशल में वृद्धि करना और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. ताकि वो आत्मनिर्भर बढ़ सके.
Share your comments