राशन कार्ड धारकों के लिए काम की खबर है. राशन कार्ड एक बेहद जरूरी कागजात है, जिससे सरकार की तरफ से फ्री में राशन (Ration) वितरण किया जाता हैं. राशन कार्ड (Ration Card) भी आधार कार्ड, पैन कार्ड और बाकी जरूरी दस्तावेजों की तरह अहम डॉक्यूमेंट्स में से एक है.
कई जगहों पर इसका इस्तेमाल आईडी प्रूफ (Id Proof) के तौर पर भी होता है, लेकिन कुछ कारणवश देश में कई लोगों का नाम राशन कार्ड की लिस्ट से काट दिया गया है. तो अगर आप भी राशन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो जल्दी से चेक कर लें, कि कहीं आपका नाम भी तो लिस्ट से नहीं हटा दिया हैं.
किस कारण राशन कार्ड से नाम को काटा गया (Why Was The Name Deducted From The Ration Card?)
बता दें कि देश में कई ऐसे अपात्र लोग पाए गये हैं, जो नकली राशन कार्ड का इस्तेमाल कर गलत फायदा उठा रहे हैं. सरकार इन आरोपियों के खिलाफ काफी सतर्क हो गयी है.
जिस वजह से अब इन सभी पाए जाने वाले अपात्र लोगों का नाम राशन कार्ड की लिस्ट से काट दिया जायेगा. इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं ने 4 महीने से राशन कार्ड के जरिये कोई राशन प्राप्त नहीं किया है उन लोगों के नाम भी लिस्ट काट दिए जायेंगे.
इसे पढ़ें - राशन कार्ड धारकों को गेहूं, चावल, चना और नमक के साथ रिफाइंड मिलेगा फ्री
-
सबसे पहले राशन कार्ड धारक को इसकी अधिकारिक आधिकारिक वेबसाइट Https://Nfsa.Gov.In/Default.Aspx पर जाना होगा.
-
इसके बाद आप राशन कार्ड वाले विकल्प का चयन करेंगे.
-
अब आपको Ration Card Details On State Portals वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.
-
पेज खुलने के बाद आपको इसमें अपना राज्य और अपने जिले का नाम लिखना होगा.
-
जिले के बाद आपको अपने ब्लॉक के नाम दर्ज करना होगा, फिर पंचायत का नाम चुनना होगा.
-
अब आप यहां अपनी राशन की दुकान के दुकानदार का नाम और राशन कार्ड के प्रकार का चयन करें.
-
इसके बाद आपके सामने नाम की एक लिस्ट आएगी, जो राशन कार्ड धारकों की होती है, फिर आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.
Share your comments