अगर आप सरकारी जॉब के तलाश में हैं, तो आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं. दरअसल, नेशनल अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड जिसे नालको (NALCO) के नाम से भी जाना जाता है, ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों से सम्बंधित भर्ती के लिए विज्ञापन को 6 से 12 नवंबर के रोजगार समाचार में जारी किया गया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार नालको की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-
पदों का पूरा विवरण
पदों की कुल संख्या (Total no. of Post) – 86 पद
पदों के नाम (Name of Post)
-
मैनेजर (Manager)
-
डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager)
-
ग्रुप जनरल मैनेजर( Group General Manager)
-
असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager)
-
डिप्टी जनरल मैनेजर (Deputy General Manager)
-
सीनियर मैनेजर (Senior Manager)
किन पदों के लिए होगी भर्ती
नालको द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक, यह भर्ती एच एंड ए (H & A), पीआर एंड सीसी (PR & CC), सिस्टम्स (Systems), सिविल (Civil), लॉ (Law), फाइनेंस (Finance), माइनिंग (Mining), केमेस्ट्री/लैब (Chemistry/lab), जियोलॉजी(Geology), मार्केटिंग (Marketing), मैटेरियल और हॉर्टिकल्चर डिसिप्लिन (Material & Horticulture Disciplin)के लिए होगी.
किस पद पर कितना मिलेगा मासिक वेतन (How much will be the monthly salary for which post?)
-
असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) – 60,000 से 1,80000 प्रति माह
-
डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager) – 70,000 से 20,0000 प्रति माह
-
जनरल मैनेजर (General Manager) – 1,20000 से 2,80000 प्रति माह
-
ग्रुप जनरल मैनेजर (Group General Manager) – 1,20000 से 2,80000 प्रति माह
-
मैनेजर (Manager) – 80,000 से 2,20000 प्रति माह
-
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (Assistant General Manager) - 100000 से 260000
-
डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए वेतन- 120000 से लेकर 280000
-
सीनियर मैनेजर के लिए वेतन- 90000 से लेकर 240000
कैसे होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों को आवेदन के समय जमा किए गए दस्तावेजों और जानकारी के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. ध्यान रहें फॉर्म में किसी भी तरह की गलत जानकारी ना भरें, वर्ना आपका आवेदन खारिज कर दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को नेशनल अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) की अधिकारिक वेबसाइट https://nalcoindia.com/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
Share your comments