राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने पहली तिमाही 2018-19 के दौरान ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमें फंड (आरआईडीएफ) के तहत बंगाल को 735. 53 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं... यह जानकारी राष्ट्रीय बैंक के द्वारा एक आधिकारिक रिपोर्ट के तहत दी गई है... मंजूर की गई राशि राज्य में 86 परियोजनाओं के कार्यान्वयन में मदद करेगी जिसमें छह: सौर उर्जा, एक मध्यम सिंचाई, पांच मामूली सिंचाई और 12 बाढ़ संरक्षण, सडंकों, पुलों की चौड़ाई और मजबूती की परियोजनाएं शामिल हैं... सौर ऊर्जा परियोजनाओं के जरिए लाखों टन जलवायु हानिकारक कार्बन डाइऑक्साइड गैसों के उत्सर्जन को रोकने के अलावा प्रति वर्ष सौर उर्जा की 88.61 एमयू उत्पन्न करने में फायदेमंद साबीत होगा...
सिंचाई परियोजनाओं के अनेक कार्यों के जरिए क्षेत्र में लाभ पहुंचाने के लिए एक सार्थक प्रयास है... वहीं सिंचाई पर किए गए कार्यों के जरिए 11,554 हेक्टेयर जमीन को लाभान्वित करने की उम्मीद है... इसक् अलावा अपस्ट्रीम क्षेत्रों में पानी की बर्बादी की समस्या, सीपेज लॉस, गंध का बयान, नहर की अपर्याप्त ऊंचाई जैसी समस्याओं को भी दूर करने की उम्मीद है... बाढ़ संरक्षण परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य उन नदियों के कारण तेजी से बैंक कटाव की समस्याओं का समाधान करना है जो धीरे-धीरे मूल्यवान घर और खेती की भूमि को बढ़ा रहे हैं...
बता दें की नाबार्ड पिछले कई वर्षों से लगातार ग्रामिण क्षेत्रों के उत्तथान के लिए कई परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है...
Share your comments