1. Home
  2. ख़बरें

Mustard Price Today: सरसों के तेल की कीमतों में आई गिरावाट, जानें ताजा भाव

मंडियों में सरसों के तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जानें अपने शहर में क्या है भाव...

निशा थापा
सरसों का तेल
सरसों का तेल

सरसों के तेल में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कारण है कि तेल मिलों की कमज़ोर मांग. घरेलू बाजार में सरसों के तेल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. राजस्थान की राजधानी जयपुर में कंडीशन की सरसों की कीमत 6300 से 6325 रुपए प्रति क्विंटल था, जो कि 25 रुपए कमजोर होने  के बाद थी.

तो वहीं सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमत 3 रुपए गिरावट के साथ प्रति 10 लीटर के क्रमशः 1273 – 1263 रुपए दर्ज की गई.  इसके बाद सरसों खल के कीमतें भी 2450 रुपये प्रति क्विंटल पर बनी हुई है.

मंडी

सरसों का भाव

आगरा शमशाबाद/दिगनेर

6775

अलवर सलोनी

6775

कोटा सलोनी

6700

आगरा बीपी

6650

आगरा शारदा

6600

कोलकाता

6500

पंजाब/हरियाणा

6100

नागौर

5900 से 6000

बीकानेर

5400 से 5700

जोधपुर    

6200

खाजूवाला  

5688

केकड़ी

5825

जैतसर    

5667

देई

5740

चोमू

5650

भीनमाल  

4525

बस्सी

5830

हरदा

5236

रेवाड़ी

6047

आदमपुर  

5726

थारा 

5275 से 5900

कोटा महेश

6700

पटना

5300 से 5450

विशनगर  

5580

मंदसौर

5300 से 5600

विदिशा

4600 से 5400

यह भी पढ़ें: Free Ration Scheme: 80 करोड़ गरीबों के लिए खुशखबरी, 3 महीने के लिए आगे बढ़ी मुफ्त राशन योजना

उत्तर प्रदेश में सरसों के तेल में गिरावट दर्ज

यूपी में सरसों के तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को यूपी के  हाथरस में सबसे कम सरसों की तेल की कीमत 144 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई. वहीं इससे पहले लगातार 4 दिनों से कीमतें स्थिर बनी हुई है. इसके अलावा गाजियाबाद मंडी में 150 रुपए प्रति लीटर, कानपूर में 180 रुपए प्रति लीटर, हमीरपुर में 162 रुपए प्रति लीटर, कानपुर में 180 रुपए प्रति लीटर है.

English Summary: Mustard Price Today: Mustard oil prices fall, know the latest price Published on: 28 September 2022, 06:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News