जहां एक तरफ हो रही लगातार बारिश के चलते किसानों की फसल नष्ट हो रही है वहीं अप्रैल की पहली तारीख यानी की आज से समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद को लेकर एक बड़ी अपडेट है. दरअसल, राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों को खुशखबरी दी है. आज से यानी सरसों एवं चने की समर्थन मूल्य पर खरीद प्रारंभ हो गई है. इस बात की जानकारी खुद सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को दी है.
20 मार्च से शुरू हुआ ऑनलाइन पंजीयन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में सरसों एवं चने की फसल (Gram crop) समर्थन मूल्य पर खरीद की प्रक्रिया के लिए 20 मार्च, 2023 से ऑनलाइन पंजीयन शुरू कर दिया गया था. इस दौरान लगभग 94 हजार से अधिक किसानों ने ई-मित्र (E-Mitra) या संबंधित खरीद केन्द्र (related purchase center) (ग्राम सेवा सहकारी समिति /क्रय विक्रय सहकारी समिति) के माध्यम से उपज बेचने के लिए पंजीयन भी कर दिया है.
समर्थन मूल्य पर सरसों और चने की कीमत हुई तय
इस दौरान आंजना ने बताया कि समर्थन मूल्य पर रबी सीजन 2023-24 में भारत सरकार द्वारा राज्य में चना खरीद का 6.65 लाख मीट्रिक टन एवं सरसों खरीद का 15.19 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य दिया गया है. सरसों के लिए 634 तथा चना के लिए 634 खरीद केन्द्र स्थापित किए गए हैं. सरसों बेचने के लिए 34 हजार से अधिक किसानों और चना बेचने के लिए 60 हजार से अधिक किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है.
सहकारिता मंत्री ने बताया कि किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तय किए गए केन्द्रों पर सरसों 5450 रुपये तथा चना 5335 रुपये के समर्थन मूल्य (MSP) पर किसानों से खरीदा जाएगा.
सुविधा के लिए जारी हुआ टोल फ्री नम्बर
MSP पर सरसों व चना की किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, उपज के बेचने व भुगतान आदि के संबंध किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो वह सरकार के द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नम्बर- 18001806001 पर फोन कर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः किसानों को बारिश व ओलावृष्टि से फसल नुकसान का मिलेगा मुआवजा, इस राज्य सरकार ने किया ऐलान
नोट: यह जानकारी राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा ली गई है. अधिक जानकारी के लिए आप सरकार की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं.
Share your comments