1. Home
  2. ख़बरें

नई तकनीक व अनुसंधान क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि, एमपीयूएटी को मिला राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड

राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ औषधीय एवं सगंधीय पादप परियोजना, अनुसंधान निदेशालय केन्द्र का 2021-22 अवार्ड महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के अखिल भारतीय औषधीय एवं सगंध पौध अनुसंधान परियोजना को दिया गया है.

KJ Staff
एमपीयूएटी को मिला राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड
एमपीयूएटी को मिला राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के अखिल भारतीय औषधीय एवं संगधीय पौध अनुसंधान परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ औषधीय एवं संगधीय पादप परियोजना, अनुसंधान निदेशालय केन्द्र का 2021-22 अवार्ड मिला है. डॉ. अरविन्द वर्मा, निदेशक अनुसंधान, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने बताया कि अखिल भारतीय औषधीय एवं संगधीय पौध अनुसंधान परियोजना के देश में 26 केन्द्र है.

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर को नई अनुसंधान तकनीकों, नए रिसर्च, किसानों को प्रशिक्षण देना एवं तकनीक को किसानों तक पहुंचाने आदि कार्यो के लिए यह अवार्ड दिया गया है. नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या, उत्तरप्रदेश में दिनांक 7-9 फरवरी 2024 को 31वीं वार्षिक समीक्षा बैठक में आयोजित कार्यक्रम में उदयपुर केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. अमित दाधीच, परियोजना प्रभारी, डॉ. एम. के. कौशिक, डॉ. आर. एन. बुनकर एवं डॉ. दीपक राजपुरोहित सम्मानित किये गये. गौरतलब है कि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर में 1980 से कार्यरत अखिल भारतीय औषधीय एवं संगधीय पौध अनुसंधान परियोजना को प्रथम बार यह अवार्ड मिला है.

ये भी पढ़ें: अफीम की नई किस्म ‘चेतक’ विकसित, एमपीयूएटी के कृषि वैज्ञानिकों को मिली सफलता

डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने इस अवार्ड के लिए परियोजना में कार्यरत पूरे दल को भविष्य में भी इसी तरह से किसानों के हित में अनुसंधान तकनीकें विकसित करने के लिए प्रेरित किया.

English Summary: MPUAT gets award at national level Best Medicinal and Herbal Plants Project at National Level Research Directorate Center University of Agriculture Published on: 15 February 2024, 06:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News