1. Home
  2. ख़बरें

किसानों के लिए खुशखबरी, खातों में आज आएगा 337 करोड़ का बोनस!

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बालाघाट के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में आज सिंगल क्लिक के माध्यम से धान बेचने वाले 6 लाख 69 हजार से अधिक किसानों को कुल 337 करोड़ 12 लाख रुपये की बोनस राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित करेंगे.

KJ Staff
Farmers Bonus
किसानों के खातों में आज आएगा 337 करोड़ का बोनस (Image Source- Shutterstock)

मध्यप्रदेश के किसानों और युवाओं के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को बालाघाट जिले के कटंगी तहसील मुख्यालय से राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं. इस दौरान धान उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य पर विक्रय किए गए धान पर बोनस राशि का बड़ा तोहफा मिलेगा. साथ ही प्रदेश के हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.

किसानों को मिलेगा बोनस का लाभ

प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को अतिरिक्त प्रोत्साहन देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि किसानों को प्रति हेक्टेयर 4,000 रुपये का बोनस दिया जाएगा. एक किसान को अधिकतम 10,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा. इस वादे को आज अमल में लाया जाएगा.

बालाघाट जिले के किसानों को सीधा लाभ

बालाघाट जिले में ही एक लाख से ज्यादा किसान लाभांवित होंगे. बोनस राशि किसानों की आय में सीधा इजाफा करेगी और उन्हें खेती में अगली फसल की तैयारी के लिए मदद मिलेगी. धान उत्पादन पर मिलने वाले इस प्रोत्साहन से प्रदेश के अन्य जिलों के किसानों को भी प्रेरणा मिलेगी.

युवाओं के लिए रोजगार का तोहफा

कृषि क्षेत्र के अलावा प्रदेश सरकार युवाओं के रोजगार पर भी बड़ा फोकस कर रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम के दौरान 4,315 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. सरकार का कहना है कि यह कदम प्रदेश में बेरोजगारी घटाने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम साबित होगा.

विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

बालाघाट जिले में केवल किसानों और युवाओं को ही नहीं, बल्कि आमजन को भी विकास की सौगात मिलेगी. मुख्यमंत्री यहां 244 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 75 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इनमें सड़कें, पुल, शैक्षणिक संस्थान और अन्य विकास परियोजनाएं शामिल हैं.

किसानों के लिए राहत

धान उपार्जन पर बोनस सीधे किसानों के जीवनस्तर पर असर डालेगा यह राशि खेती-किसानी के उपकरण खरीदने, बीज-बुवाई की तैयारी करने और परिवार की अन्य जरूरतों को पूरा करने में सहायक होगी.

संभावित प्रभाव

  • आर्थिक मजबूती - बोनस राशि से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी.

  • खेती में निवेश– किसान नई तकनीक, खाद-बीज और उपकरण खरीदने में सक्षम होंगे.

  • रोजगार में सुधार – युवाओं को नौकरी मिलने से प्रदेश के रोजगार सूचकांक में सकारात्मक बदलाव आएगा.

  • विकास कार्यों का विस्तार – 244 करोड़ की परियोजनाएं जिले के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी.

English Summary: MP CM Mohan Yadav will transfer Rs 337 Crore Bonus to farmers accounts today Published on: 24 September 2025, 05:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News