मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा रिजल्ट ( MPBSE MP Board 12th Result 2019 ) का इंतजार करने वाले विद्यार्थियों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. दरअसल आज 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 11 बजे घोषित किए जाएंगे. बता दे कि बीते दिनों परीक्षा परिणाम जारी मॉडल स्कूल टीटी नगर ऑडिटोरियम में मुख्य सचिव एसआर मोहंती करेंगे. मंडल सचिव अजय सिंह गंगवार ने बताया कि रिजल्ट घोषित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षा का परिणाम (www.mpresults.nic.in ) एक साथ जारी किया जाएगा. विद्यार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए www.mpbse.nic.in पर क्लिक करें.
बता दे कि इस वर्ष 18.50 लाख से ज्यादा छात्र - छात्राओं ने यह परीक्षा दी है. सभी केंद्रों पर भेजी गई उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 5 मई तक पूरा हो गया था. परिणाम को लेकर मप्र बोर्ड द्वारा प्रदेश के जांच केंद्रों को विशेष निर्देश भी जारी किए गए हैं. मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा (MPBSE MP Board 12th Result 2019 ) राज्य में 7 हजार से ज्यादा सेंटर पर आयोजित की थी. 10 वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की थी. 12वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चली थी .
'रुक जाना नहीं' परीक्षा भी होगी
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नतीजों के तुरंत बाद, मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल MPSOS कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए 'रुक जाना नहीं' परीक्षा का आयोजन करेगा, जो बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे लेकिन उत्तीर्ण नहीं हो सके थे. उसके नतीजे जुलाई 2019 में ओपन स्कूल द्वारा घोषित किए जाएंगे. इस तरह से फेल हुए छात्र - छात्राओं का एक साल बच जाएगा.
Share your comments