नेपाल प्लेन क्रैश में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल नेपाल में प्लेन हादसे के बाद से यात्रियों के शव को निकाला जा रहा है, जिसकी संख्या अब तक 64 से अधिक पहुंच चुकी है. यह भी बताया जा रहा है कि इसमें 5 भारतीय शव है. इस सिलसिले में नेपाल सरकार ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. बता दें कि एयरलाइंस की ATR-72 फ्लाइट पोखरा एयरपोर्ट पहुंचने से 10 सेकेंड पहले ही हादसा हो गया. यह विमान पोखरा घाटी में सेती नदी की खाई में जा गिरा. आज से ठीक 15 दिन पहले ही इस पोखरा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था.
नेपाल प्लेन क्रैश के बाद निकाले गए 64 से अधिक शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
आज यानी रविवार के दिन नेपाल के पोखरा में यति एयरलाइंस का एक विमान क्रैश होने की खबर सामने आई है, जिसमें कई विदेशी सहित भारतीय नागरिक भी सवार थे.
English Summary: More than 64 dead bodies removed after Nepal plane crash, rescue operation continues
Published on: 15 January 2023, 05:39 PM IST
Share your comments