कल तक जिन चेहरों में तनाव दिख रहा था. जिन चेहरों में भविष्य की चिंताएं झलक रही थी. महामारी सरीखी इस विकराल परिस्थिति में जो दुविधाओं के सैलाब में सराबोर हो चुके थे, उन सभी के लिए पीएम मोदी ने न आव देखा न ताव देखा और गुजरात से फौरन दिल्ली की उड़ान भरी और अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों संग बैठक कर ऐसा फैसला ले लिया जिससे बेसाख्ता ही सही, मगर कल तक तनाव में रहने वाले लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहटों ने जरूर अपना ठिकाना बना लिया. ज़रा हमारी इस खास रिपोर्ट में तफसील से जानिए पूरा माजरा... !
ज़रा जानें पूरा माजरा
असल में विगत बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की बढ़ती कीमतों को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार ने खाद की कीमतों में इजाफा कर दिया था, जिसकी वजह से किसान भाइयों को बड़ा झटका लगा. किसान भाइयों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए, क्योंकि महामारी काल में वैसे भी किसान भाइयों की बदहाली अपने चरम पर पहुंच चुकी है. सभी मंडियां पहले से ही बंद चल रही है. बाजार में मांग न के बराबर है. ऐसे में सरकार द्वारा खाद की कीमतों में इजाफा करना यकीनन किसान भाइयों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. वहीं, विपक्षी दलों ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले को बड़ा मुद्दा बनाते हुए मोर्चा खोल दिया था. इतना ही नहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तो यहां तक कह दिया था कि बीजेपी इस देश के किसानों को गुलाम बनाने की साजिश रच रही है, मगर हम इनकी साजिशों को सफल नहीं होने देंगे, लिहाजा कांग्रेस ने मोदी सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की थी.
आखिरकार, कल गुजरात दौरे के लिए रवाना हो चुके पीएम मोदी ने फौरन दिल्ली पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और कैबिनेट मंत्री सदानंद गौडा संग बैठकर फौरन अपने द्वारा लिए गए इस फैसले को वापस ले लिया है. मोदी सरकार ने अपने फैसले में साफ कह दिया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद की बढ़ती कीमतों के बावजूद भी किसान भाइयों को पूर्ववर्ती कीमतों पर ही खाद उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उन्हें कोरोना काल में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.
सरकार किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में बढ़ोतरी के बावजूद हमने उन्हें पुरानी दरों पर ही खाद मुहैया कराने का निर्णय लिया है। आज के फैसले के बाद DAP खाद का एक बैग 2400 रु की जगह 1200 रु में ही मिलेगा।https://t.co/cjJcqUsgEG
— Narendra Modi (@narendramodi) May 19, 2021
सरकार ने लिया ऐसा अभूतपूर्व फैसला
यहां हम आपको बताते चले कि DAP खाद के लिए सब्सिडी 500 रुपए प्रति बैग से, 140 प्रतिशत बढ़ाकर 1200 रुपए प्रति बैग, करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया. इस प्रकार, DAP की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमतों में वृद्धि के बावजूद, इसे 1200 रुपए के पुराने मूल्य पर ही बेचे जाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, इस फैसले के संदर्भ में पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर विस्तृत जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि सरकार किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में बढ़ोतरी के बावजूद हमने उन्हें पुरानी दरों पर ही खाद मुहैया कराने का निर्णय लिया है. आज के फैसले के बाद DAP खाद का एक बैग 2400 रु की जगह 1200 रु में ही मिलेगा.
कोरोना काल में बेहाल हैं किसान
आपको तो पता ही है कि किसान भाइयों ने अपने आपको कोरोना की पहली लहर के दौरान जैसे तैसे संभाल लिया था, मगर कोरोना की दूसरी लहर अब उनके लिए बर्दाश्त के दायरे से बाहर जा चुकी है. किसान भाई औने-पौने दाम पर अपनी फसलों को बेचने को मजबूर हो चुके हैं. कोरोना के बढ़ते कहर को ध्यान में रखते हुए देशभर में मंडियों के बंद होने का सिलसिला वैसे ही शुरू हो चुका है. ऐसे में सरकार ने और खाद की कीमतों को बढ़ाने का फैसला ले लिया था, जिससे किसान भाइयों की मुश्किल और ज्यादा बढ़ गई थी. खैर, राहत का सबब यह रहा है कि वक्त रहते ही सरकार ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया है.
Share your comments