1. Home
  2. ख़बरें

मोदी सरकार बनाएगी 2 लाख सहकारिता समिति, वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को भी केबिनेट की मंजूरी

मोदी सरकार ने 15 फरवरी को वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को मंजूरी दी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसके तहत सीमाओं से लगे गांवों में विकास किया जाएगा.

रवींद्र यादव
2 लाख सहकारिता समिति बनाने का लक्ष्य
2 लाख सहकारिता समिति बनाने का लक्ष्य

New Delhi:  केंद्रीय केबिनेट ने 15 फरवरी को कई अहम फैसले लिए. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि भारत सरकार ने सहकारी समितियों को मजबूत करने का फैसला लिया है. सरकार का उद्देश्य है कि अगले पांच साल में दो लाख प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति (पीएसी)/डेयरी/मत्स्य सहकारी समितियां गठित करने का लक्ष्य रखा है.

 

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम

अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश की सीमाओं को मजबूत करने के लिए वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को मोदी सरकार ने मंजूरी दी है. इसके तहत देश की उत्तरी सीमाओं पर बसे गांवों में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने 4800 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. 

उन्होंने बताया कि लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के कुल 19 ज़िलों के 2966 गावों में सड़क और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. यह बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम से अलग होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी. इससे इन राज्यों के सीमावर्ती गांवों में सुनिश्चित आजीविका मुहैया करायी जा सकेगी, जिससे पलायन रोकने में भी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार की बिजनेस नीति के कारण देश में स्टार्टअप की संख्या 400 से बढ़कर हुई 80,000: कैलाश चौधरी

सिंकुलना टनल

मोदी कैबिनेट ने सिंकुलना टनल के निर्माण को भी मंजूरी दी है, जिसके लिए 1600 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इससे लद्दाख के लिए ऑल वेदर रोड कनेक्टिविटी बेहतर होगी. इसकी लंबाई 4.8 किलोमीटर रखी गई है और इससे सैन्य बलों की जमीनी मूवमेंट भी बढ़ेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत-चीन एलएसी पर तैनात रहने वाली आईटीबीपी के लिए सात नयी बटालियन, 9,400 कर्मियों के साथ एक ऑपरेशनल बेस की स्थापना को भी मंजूरी दी है. 

English Summary: Modi government will form 2 lakh cooperative societies, Cabinet approves Vibrant Village Program Published on: 15 February 2023, 05:58 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News