1. Home
  2. ख़बरें

किसानों को मोदी सरकार का उपहार, गन्ने की FRP में वृद्धि करते हुए 355 रुपए प्रति क्विंटल करने को दी मंजूरी

भागीरथ चौधरी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने बताया- गन्ने की FRP में वृद्धि करते हुए 355 रुपए प्रति क्विंटल करने के इस निर्णय से गन्ना किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त होगा और चीनी मिलों में कार्यरत श्रमिकों को भी लाभ मिलेगा.

KJ Staff
Union Minister of State for Agriculture Bhagirath Choudhary
गन्ने की FRP में वृद्धि (सांकेतिक तस्वीर)

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में गन्ना किसानों के हित मे चीनी सीजन 2025-26 के लिए गन्ने की FRP में वृद्धि करते हुए ₹355 प्रति क्विंटल करने को मंजूरी दी है.

कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से देश के गन्ना किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त होगा.

इस निर्णय से गन्ना क्षेत्र में कार्यरत लगभग 5 करोड़ किसानों और उनके परिवारों के साथ-साथ चीनी मिलों में कार्यरत लगभग 5 लाख श्रमिक भी लाभान्वित होंगे. यह निर्णय गन्ना किसानों के जीवन मे आर्थिक स्थायित्व और सामाजिक संतुलन लेकर आएगा, एवं उनके परिश्रम को सच्चा सम्मान भी प्रदान करेगा. हमारे किसान भाई-बहनों की समृद्धि मोदी सरकार की प्राथमिकता है. बीज से बाजार तक हमारी सरकार निरंतर अन्नदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है.

कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि कृषक भाईयों व कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के संकल्प को साकार करने वाले इस निर्णय की मंजूरी मिलने पर मैं देश के किसान भाई-बहनों को बधाई देता हूँ और कृषि के विकास तथा किसान कल्याण के लिए समर्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करता हूँ.

English Summary: Modi government gift to farmers approval increase FRP of sugarcane to Rs 355 per quintal Published on: 01 May 2025, 10:32 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News