एक बार फिर भारत की बेटी ने दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया. हरियाणा की 21 वर्षीय मॉडल हरनाज़ संधू को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया गया. जिसमें लगभग 80 प्रतियोगियों ने भाग लिया था.
हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स (Harnaaz Sandhu Miss Universe) के 70 वें संस्करण में शीर्ष 3 फाइनलिस्ट में प्रवेश किया जो कि इलियट, इज़राइल में आयोजित किया गया था. आइये जानते हैं इनकी बारे में विस्तार से.
हरनाज़ संधू का परिचय (Introduction Of Harnaaz Sandhu)
पंजाब के गुरदासपुर जिले के कोहली गांव में बटाला शहर के करीब प्रीतमपाल सिंह संधू और रवींद्र कौर संधू (माता-पिता) के घर जन्मी हरनाज संधू बचपन से ही महत्वाकांक्षी थी. हालांकि उनका परिवार 2006 में इंग्लैंड चला गया था. यह ख़िताब जीतने के बाद इस अवसर पर बोलते हुए, हरनाज़ ने कहा, "मैं सर्वशक्तिमान, मेरे माता-पिता और मिस इंडिया संगठन की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरा मार्गदर्शन और समर्थन किया. साथ ही प्रार्थना करने वाले और मेरे लिए ताज की कामना करने वाले सभी लोगों के लिए ढेर सारा प्यार. 21 साल बाद गौरवशाली ताज को वापस भारत लाना सबसे बड़े गर्व का क्षण है". पंजाब की 21 वर्षीया ने पराग्वे की नादिया फरेरा (प्रथम उपविजेता) और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने (दूसरी उपविजेता) को हराकर मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है.
हरनाज संधू से प्रतियोगिता में पुछा गया सवाल (Harnaaz Sandhu Was Asked A Question In The Competition)
इस ख़िताब को जितने से पहले जजों ने उनसे सवाल पुछा कि, "आज के दबाव का सामना करने वाली युवतियों को आप क्या सलाह देंगे?"
इस खबर को भी पढ़ें - स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को भेंट में मिला जॉन डियर 5075ई ट्रैक्टर
इससे पहले भी कई ख़िताब हसिल कर चुकी हैं (Have Won Many Titles Before)
बता दें हरनाज़ के नाम कई खिताब हैं, जिनमें फेमिना मिस इंडिया, पंजाब 2019 और मिस दिवा यूनिवर्स 2021 भी शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने "यारा दिया पू बरन" और "बाई जी कुट्टंगे" जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया हैं.
Share your comments