1. Home
  2. ख़बरें

कृषि मंत्रालय ने तमिलनाडु में FPO को मजबूत करने के लिए किया उच्च स्तरीय समिति का गठन!

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने तमिलनाडु में एफपीओ को सशक्त बनाने के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की है. यह कदम केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर उठाया गया, जिन्होंने इरोड दौरे में एफपीओ की चुनौतियों पर संज्ञान लेकर समयबद्ध समाधान के आदेश दिए.

KJ Staff
shivraj
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Image Source- Pib)

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने तमिलनाडु में किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को मजबूत करने, उनकी कार्यप्रणाली की समीक्षा करने तथा उनके विस्तार एवं पहुंच को बेहतर बनाने के उपायों की सिफारिश करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है. इस पहल को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के हस्तक्षेप के बाद शुरू किया गया है, जिन्होंने तमिलनाडु के इरोड की अपनी हाल की यात्रा के दौरान एफपीओ के सामने उत्पन्न हो रही समस्याओं पर ध्यान केंद्रीत किया और व्यापक एवं जमीनी स्तर पर किए गए आकलन के माध्यम से इन समस्याओं का समाधान करने के लिए समयबद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया.

यह निर्णय शिवराज सिंह चौहान की हालिया एरोड यात्रा के बाद लिया गया है, जिस दौरान किसानों एवं हितधारकों के साथ एफपीओ द्वारा सामना की जा रही परिचालन, तकनीकी एवं बाजार संबंधी चुनौतियों पर चर्चा की गई. इन सुझावों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, मंत्रालय ने राज्य में एफपीओके प्रदर्शन का अध्ययन करने एवं सुधारात्मक उपाय सुझाने के लिए समिति के गठन को मंजूरी प्रदान की है.

इस समिति में नाबार्ड, नाफेड, एसएफएसी-तमिलनाडु, आईसीएआर-राष्ट्रीय केला अनुसंधान केंद्र (एनआरसीबी), एफएपीओ के प्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठन एवं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी शामिल हैं, जो एक व्यापक और जमीनी स्तर पर मूल्यांकन सुनिश्चित करेंगे. यह समिति एफएपीओ को प्रभावित करने वाले प्रमुख मुद्दों की जांच करेगी, जिनमें संस्थागत शासन एवं प्रबंधन पद्धतियां, व्यावसायिक परिचालन एवं स्थिरता, तकनीकी सहायता एवं विस्तार संपर्क, एकत्रीकरण, मूल्यवर्धन एवं विपणन चुनौतियां, साथ ही क्षमता निर्माण एवं मार्गदर्शन संबंधी आवश्यकताएं शामिल हैं.

shivraj2
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की हालिया एरोड यात्रा की तस्वीर

इसके अलावा, समिति बेहतर व्यापार एवं परिचालन मॉडल, उन्नत तकनीकी सहायता एवं सलाहकार समर्थन, संस्थागत एकीकरण एवं समन्वय तथा मजबूत बाजार संपर्क एवं प्रचार गतिविधियों के माध्यम से एफपीओ परिचालन को सुदृढ़ बनाने के उपायों की सिफारिश करेगी. इसमें तमिलनाडु के महत्वपूर्ण फसलों एवं प्रणालियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिनमें केला, हल्दी, नारियल, टैपिओका तथा प्राकृतिक एवं जैविक कृषि प्रणालियां शामिल हैं.

समिति जमीनी वास्तविकताओं पर आधारित सिफारिशें सुनिश्चित करने के लिए एफपीओ, सदस्य किसानों, बाजार चैनलों, प्रसंस्करणकर्ताओं और अन्य हितधारकों के साथ परामर्श एवं जमीनी स्तर पर अवलोकन करेगी. यह केंद्र और राज्य सरकार के विभागों, आईसीएआर संस्थानों, कमोडिटी बोर्डों, निजी क्षेत्र की एजेंसियों और अन्य संबंधित संगठनों से भी जानकारी एकत्रित एवं संकलित करेगी.

समिति दो महीने के भीतर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को अपनी अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. आईसीएआर-राष्ट्रीय केला अनुसंधान केंद्र (एनआरसीबी), तिरुचिरापल्ली, केवीके के साथ मिलकर आईसीएआर-एटीएआरआई, हैदराबाद के माध्यम से मेजबान संस्था के रूप में कार्य करेगा और बैठकों, क्षेत्र भ्रमण और रिपोर्ट संकलन के लिए आवश्यक रसद एवं सचिवीय सहयोग प्रदान करेगा.

यह पहल केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारत सरकार के किसान-केंद्रित दृष्टिकोण को दर्शाती है और इसका उद्देश्य मजबूत, आत्मनिर्भर एवं स्थायी किसान उत्पादक संगठन बनाने पर है, ताकि किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हो सके और तमिलनाडु के कृषि क्षेत्र में मूल्य संवर्धन एवं बाजार एकीकरण को प्रोत्साहित किया जा सके.

English Summary: Ministry Agriculture formed a high-level committee to strengthen FPO Farmer Producer Organizations Tamil Nadu Published on: 28 January 2026, 06:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News