देश के अन्नदाताओं को नई पहचान दिलाने के लिए कृषि जागरण ने एक अनोखी पहल की शुरूआत की है. दरअसल, कृषि जागरण के द्वारा ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’/ Millionaire Farmer of India Awards 2023 का आयोजन किया जा रहा है, जो कि 6-7-8 दिसंबर, 2023 के दिन आयोजित किया जाएगा. बता दें कि यह कार्यक्रम देश के उन किसानों के लिए हैं, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई करते हैं और साथ ही खेती में नई-नई तकनीकों को अपनाकर अन्य छोटे किसानों की भी मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं. ताकि वह खेती-बाड़ी में अपने आप को मजबूत बना सके. इस कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ कई बड़े संगठन भी अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृषि जागरण के इस अवॉर्ड शो को कई बड़े संगठनों का सहयोग मिल रहा है. जी हां आपको बता दें कि ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’ में बतौर सहायक संगठन NSAI, National Seed Association of India भाग लेने वाला है. ऐसे में आइए इस कार्यक्रम के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं-
‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’ में शामिल होंगे कई बड़े संगठन
मिली जानकारी के अनुसार, ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’ में बतौर सहायक संगठन NSAI, National Seed Association of India शामिल होंगे. वहीं ACFI यानी कि Agro Chem Federation of India और फसल जीवन भारत/Crop Life India भी कृषि जागरण की इस पहल में बतौर Supporting Association अपना सहयोग दे रहे हैं.
बता दें कि ICCOA यानी कि जैविक कृषि के अंतर्राष्ट्रीय क्षमता केंद्र, भारतीय पशु चिकित्सा संघ/ International Competence Centre for Organic Agriculture, Indian Veterinary Association बतौर सहायक संघ इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दे रहे हैं. वहीं सहायक संगठन के तौर पर पोल्ट्री में पशु चिकित्सक और FWC यानी कि First World Community भी इस अवॉर्ड शो का हिस्सा बन रहे हैं. इसके अलावा इस कार्यक्रम में Indian Veterinary Association, Vets in Poultry, First World Community भी शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया 2023’ में ये अधिकारी रहेंगे ज्यूरी सदस्य, पढ़ें पूरी लिस्ट
MFOI में पार्टनर सहभागिता दर्ज करने के लिए करें ये काम
अगर आप भी MFOI में बतौर पार्टनर अपनी सहभागिता दर्ज कराना चाहते हैं. तो आपको Millionaire Farmer of India की वेबसाइट https://millionairefarmer.in पर जाकर पार्टनर विद अस के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपना नाम, फोन नंबर और ई-मेल आईडी के साथ संगठन का नाम दर्ज करके फॉर्म सब्मिट कर देना है.
Share your comments