1. Home
  2. ख़बरें

INA में मिलेट्स (श्री अन्न) एक्सपीरियंस सेंटर खुला, केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने श्री अन्न का उत्पादन, उत्पादकता, प्रसंस्करण व खपत बढ़ाने पर जोर दिया और कई महत्वपूर्ण विषय पर भी चर्चा की.

KJ Staff
INA में खुला (श्री अन्न) एक्सपीरियंस सेंटर
INA में खुला (श्री अन्न) एक्सपीरियंस सेंटर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 28 अप्रैल के दिन दिल्ली हाट, आईएनए में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नेफेड) द्वारा स्थापित मिलेट्स (श्री अन्न) एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया.

इस अवसर पर तोमर ने कहा कि भारत सरकार का जोर राज्य सरकारों सहित सभी संबंधित संस्थानों के सहयोग से देश में श्री अन्न का उत्पादन, उत्पादकता, प्रसंस्करण और खपत बढ़ाने पर है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संकल्पित होकर तेजी से काम किया जा रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स (श्री अन्न) वर्ष 2023 के तहत यह केंद्र खोला गया है. कार्यक्रम में तोमर ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2018 को राष्ट्रीय पोषक-अनाज वर्ष घोषित करने और अब उनकी पहल पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स (श्री अन्न) वर्ष के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस केंद्र के शुभारंभ जैसी अनेक पहल सरकार व संस्थानों द्वारा की जा रही है, जिनसे श्री अन्न के मामले में भारत की स्थिति और बेहतर होगी तथा हमारा देश वैश्विक हब के रूप में उभरते हुए सबका नेतृत्व करेगा. श्री अन्न के महत्व और स्वास्थ्य लाभों को बताते हुए तोमर ने कहा कि देश के छोटे किसानों के लिए इसकी खेती बहुत फायदेमंद है, जो वर्षा आधारित है. कम जमीन व कम उपजाऊ मिट्टी एवं कम पानी में श्री अन्न की खेती की जा सकती है. हमारे विविध जलवायु वाले देश में यह काफी महत्वपूर्ण है.

श्री अन्न को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा

तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हर क्षेत्र में देशज भावना को प्रबल किया जा रहा है, जिसके तहत देश की ताकत को उन्होंने दुनिया के सामने मजबूती से रखते हुए भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई है. योग दिवस को दुनिया में प्रधानमंत्री ने फैलाया, इसी तरह अब श्री अन्न को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे अंततः लोगों को पौष्टिक आहार मिलेगा, जिससे देश-दुनिया में स्वस्थता बढ़ेगी. तोमर ने दिल्ली हाट में मिलेट्स एक्सपीरियंस सेंटर की स्थापना पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि श्री अन्न के किसानों, उद्यमियों, मूल्य-श्रृंखला में शामिल लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों को अब मिलेगा 42 दिन का अवकाश, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

इस कार्यक्रम के दौरान, श्री अन्न के क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं को तोमर ने सम्मानित किया एवं मिलेट एक्सपीरियंस बुकलेट का विमोचन किया. सेंटर के विकास पर एक लघु वीडियो प्रदर्शित किया गया.

स्रोतपीआईबी (PIB)

English Summary: Millets (Shri Anna) Experience Center opened in INA, inaugurated by Union Agriculture Minister Published on: 30 April 2023, 12:27 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News