kodo and kutki: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने मिलेट्स कोदो और कुटकी का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है. इससे अब कोदो का समर्थन मूल्य 3000 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 3200 रुपए प्रति क्विंटल और कुटकी का समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 3350 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है.
कोदो कुटकी से करोड़ों कमा रहे किसान
छत्तीसगढ़ राज्य में कोदो, कुटकी और रागी की खेती को लेकर किसानों का रुझान बढ़ा है. जहां एक ओर औने-पौने दामों में बिकने वाला मिलेट्स अब छत्तीसगढ़ राज्य में अच्छे दामों में बिक रहा है. इस पर खाद्य विभाग का कहना है कि राज्य में मिलेट्स की समर्थन मूल्य पर खरीद होने से किसानों को करोड़ों रुपये की आय होने लगी है.
मिलेट्स है सेहत के लिए फायदेमंद
मिलेट्स स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत फायदेमंद होते हैं. इसको देखते हुए अब दूसरे इलाकों में भी इन अनाज का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक, कोदो और कुटकी को प्रोटीन और विटामिन युक्त अनाज माना गया है. इससे शुगर बीपी जैसे गंभीर रोगों में लाभ मिलता है.
इसे भी पढ़ें- मिलेट्स फसलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल, इस राज्य की सरकार MSP पर खरीद रही मोटा अनाज
करोड़ों में हुई खरीद
छत्तीसगढ़ में अबतक 8 करोड़ 21 लाख रुपये मूल्य की 26 हजार 808 क्विंटल कोदो, कुटकी और रागी की खरीद हो चुकी है. पूरे प्रदेश में राज्य लघु वनोपज संघ की समस्त प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से कोदो, कुटकी और रागी की खरीदी की जा रही है.
आदिवासी इलाके में हो रहा उत्पादन
वन क्षेत्रों के किसान परंपरागत रूप से कोदो, कुटकी और रागी जैसे मोटे अनाज की पैदावार करते हैं. मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इनको समर्थन मूल्य पर खरीदने का फैसला किया था. मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने के मामले में छत्तीसगढ़ को नेशनल स्तर का ‘पोषक अनाज अवार्ड 2022 सम्मान’ भी मिल चुका है. मिलेट्स उत्पादक कृषकों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रति एकड़ के मान से 9 हजार रूपए की आदान सहायता भी दी जा रही है.
केंद्र नहीं घोषित करती है समर्थन मूल्य
सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि केंद्र सरकार कभी भी कोदो और कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित नहीं करती है. लेकिन अब हम मिलेट्स उत्पादक किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समर्थन मूल्य बढ़ा रहे हैं. छत्तीसगढ़ एक ऐसा इकलौता प्रदेश है, जहां राज्य सरकार ने कोदो-कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित किया है.
Share your comments