प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ धाम में अब मोटे अनाज (Millets) से बने लड्डुओं का प्रसाद 'श्री अन्न प्रसादम' बिक रहा है.
श्री काशी विश्वनाथ धाम में मिलेगा 'श्रीअन्न प्रसादम्'
दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लक्ष्य से ये फैसला लिया है. योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में मोटे अनाज का चढ़ा हुआ लड्डू प्रसादम् के रूप में बेचने का फैसला लिया है. इसे 'श्रीअन्न प्रसादम्' के नाम से जाना जायेगा.
श्री काशी विश्वनाथ धाम में अब मोटे अनाज का लगेगा भोग
बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए इसे ‘श्री अन्न’ (Shri Ann) का नाम दिया गया और अब काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रसाद के रूप में 'श्रीअन्न प्रसादम्' मिल रहा है. बीते दिन रविवार को एक अधिकारी ने ये जानकारी दी कि अब श्री काशी विश्वनाथ धाम में अब मोटे अनाज का भोग लगा प्रसाद मिलेगा.
संबंधित अधिकारी ने बताया कि, ‘‘काशी से निकली बात पूरी दुनिया में पहुंचती है और ‘श्री काशी विश्वनाथ धाम’ के संदेश को दुनियाभर के सनातनी मानते हैं. इसलिए, योगी आदित्यनाथ की पहल पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में अब मोटे अनाज का भोग लगा हुआ लड्डू प्रसादम् के रूप में बिकने लगा है.’’ हालांकि इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में पहले से बिक रहे परम्परागत रूप से आटे व सूजी के बने लड्डू भी प्रसाद के रूप में मिलेंगे.
महिलाएं बनायेंगी ‘श्री अन्न प्रसादम’
काशी विश्वनाथ मंदिर में अब मोटे अनाज के लड्डू को प्रसाद के रूप में शामिल किया गया है. इसकी जिम्मेदारी मंदिर की महाप्रसाद बनाने वाला महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को ही दी गई है. इसके लिए महिलाओं को ट्रेनिंग भी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः कृत्रिम बुद्धिमता प्रणाली के प्रयोग से मोटे अनाज की खेती कर पाएं भरपूर लाभ
काशी विश्वनाथ मंदिर में बिकने लगा ‘श्री अन्न प्रसादम’
‘श्री अन्न प्रसादम’ बना रही स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सुनीता जायसवाल ने बताया कि फिलहाल काशी विश्वनाथ मंदिर में 100 और 200 ग्राम के मोटे अनाज के लड्डू के पैकेट बिक्री के लिए मिल रहे हैं. इसके साथ ही सुनीता जायसवाल ने बताया कि बाजरा, गुड़, तिल, काजू, बादाम, शुद्ध घी और दूध के खोया से प्रसाद का लड्डू बनाया जा रहा है.
Share your comments