1. Home
  2. ख़बरें

एक लीटर पेट्रोल में ये बाइक्स देगी 90 किलोमीटर का माइलेज, जानें खासियत और कीमत

Good Mileage Bikes: भारतीय बाजार में कई तरह की बेहतरीन बाइक्स हैं, जो अच्छा माइलेज देती हैं. इसी क्रम में आज हम आपके लिए हीरो और बजाज की दो ऐसी बाइक्स की जानकारी लेकर आए हैं, जो एक लीटर पेट्रोल में लगभग 90 किलोमीटर का माइलेज देती है.

लोकेश निरवाल
एक लीटर में 90KM तक दौड़ेगी ये बाइक्स
एक लीटर में 90KM तक दौड़ेगी ये बाइक्स

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को देखते हुए अब लोगों के द्वारा ऐसी बाइकों को पसंद किया जा रहा है, जो अधिक माइलेज देती है. अगर आप भी ऐसा ही बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है. दरअसल, आज हम आपको लिए ऐसी दो बेहतरीन बाइक लेकर आए हैं, जो माइलेज भी अच्छा देती है और साथ ही आम जनता के बजट में भी है. यह बाइक्स बजाज सीटी100/Bajaj CT 100 और हीरो एचएफ 100/Hero HF 100 है. ये बाइक्स एक लीटर पेट्रोल में लगभग 70 से 90 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.

बजाज और हीरो की यह बाइक्स दिखने में एकदम सिंपल हैं, लेकिन माइलेज के मामले में सभी बाइकों को पीछे छोड़ रही है. आइए इन बाइक्स के बारे में जानते हैं-

बजाज सीटी100/ Bajaj CT100

बजाज की बाइक्स को भारतीय लोगों के द्वारा सबसे खरीदा जाता है. क्योंकि इसकी मेंटेनेंस के लेकर माइलेज व कीमत लोगों के बजट में होती है. बजाज बाइक्स में Bajaj CT100 सबसे अधिक सड़कों पर दौड़ती दिखाई देती है. वहीं अगर हम इस बाइक के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन की सुविधा दी गई है. इसके अलावा यह बाइक 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट उत्पन्न करती है. इसमें आपको 4-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में अधिकतम 90 किलोमीटर तक चलती है.

वहीं, भारतीय बाजार में Bajaj CT100 की कीमत 49,000 रुपये से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें: ये हैं भारत की 5 सबसे किफायती बाइक, जानें कीमत और माइलेज

हीरो एचएफ 100/ Hero HF 100

हीरो की यह बाइक एक दम सिंपल स्टाइल में है. बाजार में यह अपने जबरदस्त माइलेज के चलते जानी जाती है. इस बाइक में ग्राहकों की सुविधा के लिए 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन उपलब्ध है.

साथ ही Hero HF 100 बाइक का इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट उत्पन्न करता है. हीरो एचएफ 100 एक लीटर पेट्रोल में कम से कम 70 किलोमीटर तक चलती है.

भारतीय बाजार में हीरो एचएफ 100 की कीमत भी 49,000 रुपये से शुरू होती है. 

English Summary: mileage of 90 kilometers in 1 liter hero HF 100 and bajaj CT100 indian market Published on: 15 October 2023, 05:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News