MFOI VVIF Kisan Bharat Yatra: मध्य भारत जोन की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' लगातार जारी है. मध्य भारत के क्षेत्रों में यात्रा को किसानों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. यात्रा के दौरान किसानों को कृषि जागरण की पहल MFOI (Millionaire farmer of India) के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है, जो किसानों उनकी पहचान दिलाने और उन्हें सम्मामित करने की एक बेहतरीन पहल है. फिलहाल, यात्रा मध्य प्रदेश से गुजर रही है. जहां, इस पहल को खुब सराहा जा रहा है.
इसी कड़ी में सोमवार को (18 मार्च, 2024) को 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' मध्य प्रदेश के भिंड पहुंची. जहां, यात्रा बिलगांव चौधर, टुंडीला और बरहेड गांवों से होकर गुजरी. किसानों को सम्मानित करने की पहल के बारे में जानकर स्थानिय किसान काफी खुश हुए और उन्होंने इस पहल का समर्थन किया. इस दौरान निहाल सिंह कुशवाह, रामस्वरूप, जगदीश कंसंस, स्वरूप सिंह पन्नू और मुकेश यादव जैसे किसानों ने कृषि जागरण की टीम से बातचीत की और किसानों को पेश आने वाली क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में बताया.
इस दौरान, 'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra' में पश्चिम और मध्य भारत जोन के लिए कृषि जागरण के साथ बतौर पार्टनर जुड़ी कृषि उपकरण निर्माता कंपनी स्टिल (STIHL) ने अपने कृषि उपकरण प्रदर्शित किए और किसानों को इनके बारे में जानकारी दी. बता दें कि महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित 'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra' में पश्चिम और मध्य क्षेत्रों के लिए कृषि जागरण के साथ अग्रणी कृषि उपकरण निर्माता कंपनी स्टिल ने साझेदारी की है. इस साझेदारी का उद्देश्य करोड़पति किसानों को जोड़ना, कृषि समुदाय के भीतर गौरव और प्रेरणा को बढ़ावा देना है. पश्चिम और मध्य क्षेत्रों की 'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra' के दौरान STIHL इंडिया कंपनी किसानों को खेती और कृषि उपकरणों से जुड़ी जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें जागरूक करने का काम भी करेगी.
क्या है MFOI Kisan Bharat Yatra?
बता दें कि 'एमएफओआई किसान भारत यात्रा 2023-24' ग्रामीण परिदृश्य को बदल स्मार्ट गांवों के विचार की कल्पना करता है. एमएफओआई किसान भारत यात्रा का लक्ष्य दिसंबर 2023 से नवंबर 2024 तक देश भर की यात्रा करना है, जो 1 लाख से अधिक किसानों तक विस्तारित होगी. जिसमें 4 हजार से अधिक स्थानों का विशाल नेटवर्क शामिल होगा और 26 हजार किलोमीटर से अधिक की उल्लेखनीय दूरी तय की जाएगी. इस मिशन का प्राथमिक उद्देश्य कृषि समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाना है, ताकि किसानों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि को बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाया जा सके.
एक लाख से अधिक किसानों को जोड़ने का लक्ष्य
MFOI भारत यात्रा का शुभारंभ भारत में करोड़पति किसानों की उपलब्धियों को पहचानने और उनके द्वारा किए गए कार्यों को पहचान दिलाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतीक है. यह राष्ट्रव्यापी यात्रा एक लाख से अधिक किसानों से जुड़ेगी, 4520 स्थानों को पार करेगी और 26,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी. इतने बड़े पैमाने पर किसानों के साथ जुड़कर, यात्रा उनकी सफलता की कहानियों को दुनिया के समक्ष लाएगी.
Share your comments