नदिया जिले में आयोजित हुआ समृद्ध किसान उत्सव, किसानों को किया गया सम्मानित
MFOI Samridh Kisan Utsav 2024: शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के शांतिपुर स्थित छोटो कुलिया, शिशु शिक्षा केंद्र (एसएसके) में 'एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव' का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित है और इसे एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट द्वारा संचालित किया गया है.
MFOI Samridh Kisan Utsav 2024:कृषि जागरण ने शुक्रवार,12 जुलाई 2024 को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के शांतिपुर स्थित छोटो कुलिया,शिशु शिक्षा केंद्र (एसएसके) में 'एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव'का आयोजन किया. इस कार्यक्रम की थीम 'समृद्ध भारत के लिए किसानों की आय को अधिकतम करना'रखी गई है और इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि में नवीनतम प्रथाओं और नवाचारों के साथ जोड़ना रहा. यह कार्यक्रम महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित है और इसे एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट द्वारा संचालित किया गया है. इस कार्यक्रम में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया और खेती में इस्तेमाल होने वाली नई-नई तकनीकों और खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी प्राप्त की.
शिशु शिक्षा केंद्र (एसएसके) में महिंद्रा ट्रैक्टर्स और एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट की प्रदर्शनी भी लगाई गई. इस दौरान जिले के किसानों ने महिंद्रा ट्रैक्टर्स और ACEके स्टॉल जाकर लेटेस्ट मॉडल्स की जानकारी प्राप्त की है.
कृषि देश को आगे बढ़ाने का एक जरिया
किसानों को संदेश देने के लिए प्रगतिशील किसान रवींद्रनाथ विश्वास,पंचायत प्रधान रोहित जन,महिंद्रा ट्रैक्टर प्रतिनिधि सुभ्रा दास और जेसीबी प्रतिनिधि अमिता नंदा कुंडू मौजूद थे.इस अवसर पर प्रगतिशील किसान रवीन्द्रनाथ विश्वास ने अपना भाषण दिया. उन्होंने कहा, ''मीडिया तभी आता है जब किसान आत्महत्या करते हैं. किसानों की सफलता की कहानियों को भी उजागर किया जाना चाहिए. उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए कृषि जागरण को धन्यवाद दिया.
पंचायत प्रधान ने अपने भाषण की शुरुआत कृषि जागरण को धन्यवाद देकर की. उन्होंने कहा, ''नदिया जिले के किसान कृषि क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस जिले में कृषि को लेकर कई नई योजनाएं बनाई जा रही हैं. कृषि देश को आगे बढ़ाने का एक जरिया है साथ ही इस कंपनी की प्रतिनिधि शुभ्रा दास ने महिंद्रा ट्रैक्टर की विभिन्न मशीनों और नए आइडिया के बारे में जानकारी दी. साथ ही जेसीबी प्रतिनिधि अमिता नंदा कुंडू ने जेसीबी के बारे में जानकारी साझा की.
किसानों को किया प्रमाण पत्र से सम्मानित
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कृषि के क्षेत्र में जिले के प्रगतिशील किसानों के योगदान और सफलता के सम्मान में अतिथियों को प्रमाण पत्र का वितरण था. कार्यक्रम का समापन कृषक समुदायों को सशक्त बनाने और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के सफल प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ. समृद्ध किसान उत्सव पूरे पश्चिम बंगाल में आयोजित किया जाएगा.
क्या है एमएफओआई 2024?
एमएफओआई/Millionaire Farmer of India Awardकिसानों को एक अलग पहचान दिलाने में मदद करता है. देश के किसानों को एक विशेष पहचान दिलाने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो की पहल शुरू की है,जिसके माध्यम से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं,बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा,जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं.
MFOIअवार्ड्स 2024 का ऐसे बनें हिस्सा
एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024/ MFOI Samridh Kisan Utsav2024 में किसानों के अलावा,कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां और अन्य लोग भी हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए आप MFOI2024 या समृद्ध किसान उत्सव के दौरान स्टॉल बुक करने या किसी भी प्रकार की स्पॉन्सरशिप के लिए आप कृषि जागरण से संपर्क कर सकते हैं. वहीं,अवॉर्ड शो या अन्य किसी भी कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आपको इस गूगल फॉर्म को भरना होगा. कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए MFOIकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
English Summary: mfoi samridh kisan utsav organized in nadia farmers were honoredPublished on: 12 July 2024, 10:25 PM IST
Share your comments