MFOI Samridh Kisan Utsav 2024: कृषि पत्रकारिता में अपनी विशिष्टता के लिए विख्यात कृषि जागरण पिछले 27 सालों से लगातार किसानों और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहा है. कृषि जागरण समय-समय पर किसानों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है. इसी कड़ी में कृषि जागरण ने शुक्रवार (23 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 (MFOI Samridh Kisan Utsav 2024) का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी शामिल हुए. जिन्होंने खेती में हो रहे लगातार विकास और किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर अपने विचार साझा किए. इनके अलावा, मेले में महिंद्र टैक्टर्स समेत कृषि क्षेत्र से जुड़ी कई कंपनियां, कई कृषि विशेषज्ञ, कृषि विभाग के अधकारी, मिलेनियर किसान और कई प्रगतीशील किसानों ने हिस्सा लिया.
मिलेनियर किसान हुए सम्मानित
उत्सव का आयोजन समृद्ध भारत के लिए किसानों की आय अधिकतम करने- ‘किसान की आय, भारत बढ़ाएं’ विषय पर किया गया. इस दौरान कृषि क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने किसानों को खेती-बाड़ी और नई तकनीकों से जुड़ी जानकारी दी. उन्हें बताया गया की कैसे किसान खेती में नए-नए प्रयोग करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा, किसानों को कृषि जागरण की विषेश पहल 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया' (MFOI) अवार्ड के बारे में भी जागरूक किया गया. किसानों को सबसे पहले ये बताया गया की MFOI क्या है और किसानों के लिए ये क्यों जरूरी है. इसके बाद खेती में बेहतरीन कार्य कर रहे मिलेनियर किसानों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि, केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी ने मिलेनियर किसानों को प्रशस्ति पत्र और एमएफओआई की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
'देश का गौरव हैं किसान, जरूर मिलेगा सम्मान'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड के संस्थापक एवं प्रधान संपादक, एम.सी. डोमिनिक ने कहा कि मैं खुद एक किसान हूं और खेती करना अच्छे से जानता हूं. इसलिए किसानों के दर्द को समझ सकता हूं. उन्होंने कहा कि किसान दिन-रात मेहनत करता है, तब जाकर कहीं फसल तैयार होती है और लोग अनाज खा पाते हैं. लेकिन, किसानों को वो सम्मान कभी नहीं मिला, जो उन्हें मिलना चाहिए थे. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में कोई ना कोई रोल मॉडल जरूर होता है. जब सबसे अमीर आदमी की बात होती है, तो जुबान पर मुकेश अंबानी का नाम आता है. लेकिन, जब बात खेती-किसानी की आती है, तो उस पर कोई चर्चा नहीं करता. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए भी कोई न कोई रोल मॉडल जरूर होना चाहिए. किसान इस देश का गौरव हैं और उन्हें उनका सम्मान दिलाने के लिए कृषि जागरण ने MFOI की पहल शुरू की है.
'MFOI में दुनिया भर के किसान होंगे शामिल'
उन्होंने कहा कि पिछले साल MFOI 2023 का भव्य आयोजन हुआ और उसकी सफलता के बाद इस साल भी दिसंबर में MFOI का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों के किसान MFOI में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि दुनिया भर से किसान इसमें शामिल होंगे और आप सभी को उनके साथ अपने विचार साझा करने का मौका मिलेगा. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि ये किसानों का अपना कार्यक्रम है. आप सभी को इसमें शामिल होकर इसे सफल बनाना है.
'किसानों के हित में काम कर रही सरकार'
वहीं किसानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी ने कहा कि जब से देश में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार आई है, तब से किसानों के हित में कई काम हुए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं भी चल रही है, जिनका लाभ उन्हें भरपूर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यह इन्हीं योजनाओं का परिणाम है की आज कृषि क्षेत्र का विकास तेजी से हो रहा है और किस नई-नई तकनीक का इस्तेमाल करके किसान अपनी आय दोगुनी कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने MFOI की पहल को सराहा
उन्होंने कहा किसान इस देश का गौरव है और आप सभी ने अपनी मेहनत से देश और समाज में एक अलग पहचान बनाई है. किसानों की इसी पहचान को एक मंच प्रदान करने के लिए कृषि जागरण ने एक बेहतरीन प्रयास किया है, जिसकी मैं सराहना करना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि 'मिलेनियर फार्मर' एक अलग तरह की पहल है. जिसके बारे में किसी ने कभी नहीं सोचा. लेकिन, आज वो काम कृषि जागरण ने कर दिखाया है.
उन्होंने आगे कहा कि किसानों के विकास के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है और किसानों की आय बढ़ाना हमारा मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि योजनाओं का मकसद सिर्फ किसानों की आय बढ़ाना नहीं है, बल्कि किसानों के जीवन को को सरल बनाना है और इस दिशा में किसान लगातार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.
एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 की तस्वीरें (MFOI Samridh Kisan Utsav 2024 Photo Gallery) देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
Share your comments