1. Home
  2. ख़बरें

Haryana Budget 2024: किसानों को हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, कर्ज का ब्याज और पेनल्टी माफ करने का ऐलान, जानें बजट में क्या कुछ रहा खास

Haryana Budget 2024: हरियाणा की खट्टर सरकार ने बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लाखों किसानों के कर्ज पर ब्याज को माफ करने की घोषणा की है.

बृजेश चौहान
हरियाणा बजट 2024
हरियाणा बजट 2024

Haryana Budget 2024: हरियाणा सरकार ने अपना 2024-25 का बजट पेश कर दिया है. शुक्रवार (23 फरवरी) को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वित्त मंत्री के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. ये बजट 1.89 लाख करोड़ रुपये का है, जो पिछले बजट से 11 प्रतिशत अधिक है. बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं. खासकर लाखों किसानों को बड़ी राहत दी गई है. सरकार ने लाखों किसानों के कर्ज पर ब्याज माफ करने का ऐलान किया है. सीएम ने पांच लाख से ज्यादा किसानों के कर्ज का ब्याज और पेनल्टी माफी की घोषणा की है. 

ये घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि जो किसान 30 सितंबर 2023 तक का कर्ज 31 मई 2024 तक जमा कराते हैं, उनका किसानों का ब्याज और पैनेल्टी माफ होगा. उन्होंने कहा कि मैं भी एक किसान हूं. किसान का बेटा हूं. इसलिए किसान के दर्द को समझता हूं. मैंने खुद भी हल चलाया है और खेती की है.

किसानों को करोड़ों का भुगतान

इस दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि हमने किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं. सीएम ने बताया कि साल 2023-24 में कृषि उत्पादन 8.1 प्रतिशत की दर से बढ़ा है, जो कि देश में सर्वाधिक में से है. पिछले 3 वर्षों में सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 14 फसलों की खरीद की. जिसका भुगतान सीधे किसानों के खातों में हुआ है.

सरकार ने खरीफ और रबी सीजन 2023 में 29,876 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे किसानों के खातों में जमा किया. भावांतर सहायता की 178 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खातों में डाली गई. वित्त वर्ष 2023-24 में मुआवजे के रूप में अब तक 297.58 करोड़ रुपये की राशि भी किसानों के खातों में जमा करवाई. सब-सर्फेस एवं वर्टिकल ड्रेनेज टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके 52,695 एकड़ क्षेत्र में सुधार किया गया. इसपर 80.40 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई.

'ड्रोन संचालन प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू की'

सीएम ने कहा कि वर्ष 2024-25 में गंभीर रूप से लवणीय और जल भराव वाली 62,000 एकड़ भूमि का सुधार करने का लक्ष्य निर्धारित किया. राज्य सरकार के उपक्रम 'दृश्या' के माध्यम से ड्रोन संचालन के लिए 500 युवा किसानों को ड्रोन संचालन में प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की. सरकार ने वर्ष 2023-24 के दौरान किसानों को 11,007 फसल अवशेष मशीनें वितरित की.

'वर्ष 2023-24 के दौरान 139 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि किसानों को वितरित की गई. वर्ष 2023-24 में, पिछले दो वर्षों में पराली जलाने के मामले 67 प्रतिशत कम होकर 2303 हुए, जो 2021-22 में 6987 थे. किसानों के जोखिम को कम करने के लिए 21 फलों और सब्जियों की फसलों को भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया गया. वर्ष 2023-24 के दौरान 6,868 किसानों को 41 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि की दी गई. राज्य में 6 स्थानों पर 6 बॉटेनिकल गार्डन विकसित करने का प्रस्ताव है. तीन नए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे.'

सीएम ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर हर सीजन में लगभग 10 लाख किसान अपनी फसल का विवरण उपलब्ध करवाते हैं, जिससे सरकार को बाजार हस्तक्षेप के लिए रणनीति बनाने के लिए उपयोगी जानकारी मिलती है. सरकार ने खरीफ और रबी सीजन-2023 में 29,876 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे किसानों के खातों में जमा किया है. भावांतर सहायता की 178 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में डाली गई है.

'ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से वित्त वर्ष 2023-24 में मुआवजे के रूप में अब तक 297.58 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में जमा करवाई गई है. वर्ष 2023-24 के दौरान 50,000 एकड़ लवणीय व जलभराव वाले क्षेत्र का सुधार करने का लक्ष्य निर्धारित किया था. सब-सरफेस एवं वर्टिकल ड्रेनेज टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके 52,695 एकड़ क्षेत्र का सुधार किया और इस कार्य पर 80.40 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई.'

पशु चिकित्सालय खोलने का ऐलान

पशुधन मालिकों को उनके घर द्वार पर पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए (ऐसे जिलों, जहां पशु चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता क्षेत्र की पशुधन संख्या के अनुपात में कम है) 8 नए राजकीय पशु अस्पताल और 18 नए राजकीय पशु औषधालय खोले जाएंगे. घर द्वार पर पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए, पहले से ही 21 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां कार्यरत हैं. इस सेवा को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने 70 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों के लिए अनुबंध किया है और इनकी सेवाएं शीघ्र ही शुरू होने की उम्मीद है.

English Summary: Haryana Budget 2024 Haryana government announced to waive off interest on farmers loans Published on: 23 February 2024, 12:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News