MFOI Samridh Kisan Utsav 2024: कृषि जागरण के द्वारा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव/MFOI Samridh Kisan Uttsav 2024 मेले का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी होंगे. गौरतलब है कि पिछले 27 सालों से कृषि जागरण किसानों के हित के लिए कार्यरत है. साथ ही कृषि जागरण एक समयांतराल पर कृषि मेलों का भी अक्सर आयोजन करती रहती है जिसका उद्देश्य किसानों के बीच कृषि विशेषज्ञों के माध्यम से तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराना, जागरूकता फैलाना और उन्हें एक मंच उपलब्ध करवाना होता है, ताकि किसान जागरूक होने के साथ ही अपने विचारों को अन्य किसानों के समक्ष रख सकें. इसी कड़ी में कृषि जागरण के द्वारा 23 फरवरी, 2024 के दिन सुबह 10:30 बजे ‘समृद्धि कृषि उत्सव मेला’ का आयोजित किया जाएगा.
वहीं, इस समृद्धि कृषि उत्सव मेला में लगभग 500 किसान शामिल होने की आशंका जताई जा रहा है. ऐसे में आइए इस ‘समृद्ध किसान उत्सव’ के बारे में विस्तार से जानते हैं-
लखीमपुर खीरी में ‘समृद्ध किसान उत्सव’ मेला का आयोजन
कृषि जागरण के द्वारा 23 फरवरी, 2024 के दिन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में शिव शक्ति मैरिज हॉल लखीमपुर खीरी में एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव/MFOI Samridh Kisan Uttsav 2024 मेले का आयोजन होगा. बता दें कि इस मेला का विषय समृद्ध भारत के लिए किसानों की आय अधिकतम करें. ‘किसान की आय, भारत बढ़ाएं.’ इस मेले में किसानों को सशक्त बनाने और उनकी आय बढ़ाने से संबंधित विचारों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा इस समृद्ध किसान उत्सव में महिंद्रा ट्रैक्टर्स समेत कई अन्य स्टॉल भी लगाए जाएंगे.
‘समृद्ध किसान उत्सव’ मेले के मुख्य अतिथि
23 फरवरी को आयोजित समृद्ध किसान उत्सव’ मेले में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी /Ajay Mishra Teni Minister of state for home Affairs मौजूद रहेंगे. इसके अलावा इस मेले में सैकड़ों किसान भी शामिल होंगे. यह मेला भारतीय स्टेट बैंक SBI, CEAT और CSP के द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है.
महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स-2024
किसानों को उनकी पहचान दिलाने और उन्हें सम्मानित करने के लिए देश के प्रमुख एग्री मीडिया हाउस कृषि जागरण द्वारा शुरु की गई पहल 'महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड' रंग लाई है. हाल ही में MFOI 2023 (Mahindra Millionaire Farmer of India Award 2023) के भव्य आयोजन के बाद अब MFOI 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स 2024 आने वाले दिसंबर महीने में 1 तारीख से लेकर 5 तारीख तक आयोजित किया जाएगा. इस पांच दिवसीय किसान महाकुंभ में देशभर के हजारों किसान शिरकत करेंगे. इस दौरान देशभर के सैकड़ों किसानों को जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स-2024' से सम्मानित किया जाएगा.
MFOI किसान भारत यात्रा 2023-24
'एमएफओआई किसान भारत यात्रा 2023-24' ग्रामीण परिदृश्य को बदल स्मार्ट गांवों के विचार की कल्पना करता है. एमएफओआई किसान भारत यात्रा का लक्ष्य दिसंबर 2023 से नवंबर 2024 तक देशभर की यात्रा करना है, जिसमें चार हजार से अधिक स्थानों का विशाल नेटवर्क शामिल होगा. इसमें 26 हजार किलोमीटर से अधिक की उल्लेखनीय दूरी तय की जाएगी. इस मिशन का प्राथमिक उद्देश्य कृषि समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाना है, ताकि किसानों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि को बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाया जा सके. इसके साथ ही किसान हित में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं से किसानों को रूबरू कराना है.
Share your comments