MFOI Award 2024: देश के उन सभी किसानों को राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने के उद्देश्य से भारत की प्रमुख एग्री मीडिया हाउस ‘कृषि जागरण’ ने नई दिल्ली स्थित आईएआरआई, पूसा मैदान में महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया (एमएफओआई) अवार्ड्स-2024 का आयोजन किया है. वहीं, कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2024 शो का आज (मंगलवार,3 दिसंबर) तीसरा दिन है. एमएफओआई अवॉर्ड 2024 के तीसरे दिन देश के कई करोड़पति किसानों को एमएफओआई अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया गया.
वही, इस दौरान मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम खोडाभाई रूपाला ने भी आज शिरकत की और देश के करोड़पति किसानों को आवर्ड देकर उन्हें सम्मानित किया है. ऐसे में आइए यहां जानते हैं कि एमएफओआई अवॉर्ड-2024 में उन्होंने क्या कुछ खास कहा-
यह कार्यक्रम पसीनो का पुरस्कार
एमएफओआई अवॉर्ड-2024 पसीनो का पुरस्कार है. इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के सभी किसानों के बारे में हमे पता चलता है, उनके क्या ऐसी चीजें है, जो हमें उनसे सीखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय किसान हिस्सा ले रहे हैं. इनके साथ हमारे देश के किसानों की मीटिंग होगी. यह एक प्रकार से ग्लोबल किसानी का बिजनेस बन रहा है.जोकि हमारे देश के किसानों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस कार्यक्रम के जरिए हम सभी किसान एक दूसरे के बारे में जानने में मदद मिलती है.
उन्होंने कहा कि हमारी सारी दुनिया का एक ही कल्चर है वो है एग्रीकल्चर है. हम सब इसके कर्ताधर्ता है और हमे इने आगे कैसे बढ़ाना है इसपर अधिक कार्य करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे जुड़ी जानकारी को अन्य किसानों को साझा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने देशवासियों को और देश के छोटे व अन्य किसानों को आगे बढ़ने का एक नया रास्ता दिया है. उन्होंने साथ ही दुनिया को भी को एक नया रास्ता दिखाया है कि कैसे हम एक छोटी जोत से अच्छी मोटी कमाई की जा सकती है.
उन्होंने डोमिनिक को भी बधाई दी कि मीडिया व सोशल मीडिया की तकनीक के माध्यम से वह किसान की वर्तमान स्थिति को खेत पर खड़े-खड़े अपने खेत की सभी जानकारी दुनिया तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा जब भी कहीं भी कोई भी किसानों के लिए किसी प्रकार का कार्यक्रम होगा हम वह पर अपनी भागीदारी जरूर दर्ज करेंगे. अंत में उन्होंने देश के कई प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सरहाया की.
Share your comments