Prasar Bharati Jobs 2022: मीडिया क्षेत्र में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, ऑल इंडिया रेडियो चेन्नई (AIR Chennai) की तरफ से न्यूज़ एडिटर और वेब एडिटर के पद पर भर्ती निकाली गई हैं. इन भर्तियों के लिए आप 30 सितंबर 2022 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
कौन होगा नौकरी के लिए पात्र
आपको बता दें कि प्रसार भारती ने न्यूज़ एडिटर और वेब एडिटर (News Editor & Web Editor Jobs) की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से जर्नलिज्म में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को 2 से 3 वर्ष का कार्य अनुभव भी होना चाहिए. बता दें कि इन पद पर कितनी भर्ती होंगी, इसका ब्यौरा सामने नहीं आया है.
आयु सीमा
इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, तो वहीं वेब एडिटर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
कैसा होगा चयन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
क्या है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन करते समय 354 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इसके साथ ही एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 266 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. ध्यान रहे कि इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है.
Sarkari Job: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए हाई कोर्ट में निकली भर्ती, वेतन 63200 रुपए
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर जाना है.
- इसके बाद “सूचना” कॉलम के तहत “रिक्तियों” का विकल्प चुनना है.
- अब आधिकारिक सूचना डाउनलोड करें और रिक्ति विवरण देखें.
- इसके बाद उम्मीदवारों को परीक्षा की रसीद बायोडाटा के साथ क्षेत्रीय समाचार इकाई के प्रमुख, ऑल इंडिया रेडियो नंबर 4 कामराजर सलाई मायलापुर, चेन्नई – 600004 के पते पर भेजना है.
Share your comments