नमस्कार किसान भाइयों/ बहनों! क्या आपके मन में भी ट्रैक्टर को लेकर उलझन रहती है कि कौन सा ट्रैक्टर आपके खेतों के लिए बेहतर होगा. कोई भी किसान ट्रैक्टर खरीदने से पहले हर छोटे-बड़े चीजों को ध्यान से देखता और परखता है ताकि बाद में उसे पछताना ना पड़े.
आज के समय में ट्रैक्टर में भी एक से बढ़कर एक विशेषताएं हैं जिसको लेकर किसानों के मन में भी जानने की इच्छा रहती है. आपको बता दें आज के समय में ट्रैक्टर के बिना खेती करना किसानों के लिए काफी मुश्किल हो गया है. वह इसलिए क्योंकि ट्रैक्टर ना सिर्फ किसानों की मेहनत को कम करता है बल्कि मुनाफा भी बढ़ाता है. किसान वही काम कम समय में कर दूसरे कामों में लग जाते हैं जिससे उन्हें एक साथ डबल मुनाफा मिलता है. ऐसे में कई किसान भाई प्रगतिशील किसानों को देखकर या फिर उनके द्वारा बताए गए ट्रैक्टर को खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे में जरुरी है की प्रगतिशील किसान भाई जो दूसरे किसानों को भी सुझाव दे रहे हैं उनके पास पूरी जानकारी हो. इसी कड़ी में मैसी फर्ग्यूसन (TAFE) 11 अक्टूबर को संचालित करने जा रहा है प्रगतिशील किसान सभा जिसका आयोजन किसानों के बीच पिछले 26 सालों से काम कर रही कंपनी कृषि जागरण करेगी.
क्या है मैसी फर्ग्यूसन (TAFE)?
मैसी फर्ग्यूसन (TAFE) के सुनहरे सफ़र की ओर नजर डालें तो यह कंपनी पिछले 63 सालों से किसानों की बेहतरी की दिशा में काम करती आ रही है. यह कंपनी किसानों को 18 से लेकर 75 हॉर्स पॉवर रेंज तक के ट्रैक्टर उपलब्ध करवाती है ताकि किसानों को कृषि कार्य करने वक़्त परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
निर्यात सम्बंधित कार्यों को लेकर भी टैफे ट्रैक्टर की रेंज कठिन, टिकाऊ और कुशल है. TAFE के शक्तिशाली ट्रैक्टर अपनी निर्भरता और प्रासंगिक रूप से अनुकूलित तकनीक के लिए जाने जाते हैं. इतना ही नहीं टैफे ट्रैक्टरों ने दुनिया भर में के अलग-अलग मिट्टी और जलवायु में काम करने की अपनी अनोखी योग्यता को भी साबित कर दिखाया है. तब जाकर यह किसानों की पहली पसंद बना है.
ऐसे में इस सभा के दौरान समाज के प्रगतिशील किसानों को मैसी फर्ग्यूसन (TAFE) के नए और उन्नत कृषि उपकरण ट्रैक्टर की जानकारी विस्तृत रूप से दी जाएगी ताकि इसे सही तरीके से समझते हुए वह दूसरे किसानों को भी सही तरीके से बता सकें. इस सभा के दौरान किसानों द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब दिया जाएगा. साथ ही मैसी फर्ग्यूसन (TAFE) की उन्नत और खेतों में सटीक काम करने वाले ट्रैक्टर का प्रदर्शन भी किया जाएगा ताकि उसे देखकर किसान और बेहतर ढंग से समझ सकें. इस सभा में सभी प्रगतिशील किसान भाग ले सकते हैं और ट्रैक्टर के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इस सभा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म को भरें या संपर्क करें:
https://forms.gle/SKaViNcRP7xUYppL6
वरदान कासनिया
(Marketing Executive)
मोबाइल नंबर: 9311537808
मेल : [email protected]
Share your comments